Maharashtra Result: महाराष्ट्र माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसएचएसईबी) जल्द ही महाराष्ट्र एसएससी (कक्षा 10) और एचएससी (कक्षा 12) के फाइनल नतीजे जारी करेगा. छात्र-छात्राएं अपने नतीजे आधिकारिक साइट mahresult.nic.in पर देख सकेंगे. महाराष्ट्र सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड द्वारा 15 मार्च से 18 अप्रैल तक SSC परीक्षाएं आयोजित कराई गई थीं. जबकि HSC के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा का आयोजन 4 मार्च से 7 अप्रैल तक किया गया था. इस साल कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा के लिए 30 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था.


बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. मीडिया के अनुसार रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य के शिक्षा मंत्री जल्द ही सोशल मीडिया पर परीक्षा की तारीख की घोषणा करेंगे. उम्मीदवार नतीजे देखने के लिए आधिकारिक साइट पर नजर बनाकर रखें.


महाराष्ट्र माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिणाम 2022 इस प्रकार देख सकेंगे



  • चरण 1: छात्र-छात्राएं सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक साइट (Official Website) mahresult.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब होमपेज पर एसएससी या एचएससी परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद अपने आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • चरण 4: अब परिणाम देखें बटन पर क्लिक करें.

  • चरण 5: अब महाराष्ट्र राज्य बोर्ड परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • चरण 6: इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.

  • चरण 7: अंत में इसका एक प्रिंट आउट (Print Out) भी अपने पास रख लें.


​JKPSC: प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां जानें कैसे करना होगा आवेदन


​Police Jobs: इस राज्य के पुलिस विभाग में होगी 16 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें क्या है पात्रता और कब करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI