Manabadi Inter Result 2020: कल घोषित होगा AP बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट, जानें रिजल्ट घोषित होने का समय
आंध्र प्रदेश बोर्ड कल शाम 4 बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेगा जिसे स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.
Andhra Pradesh Board Inter Results 2020: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) कल (शुक्रवार) यानी 12 जून को इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का रिजल्ट (Inter Results 2020) घोषित करने के लिए तैयार है. जो छात्र एपी इंटर परीक्षा 2020 के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें ध्यान देना चाहिए कि एपी इंटर का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. वे उसे वहीँ से चेक कर पायेंगे.
आंध्र प्रदेश में कोरोनोवायरस प्रकोप वाले स्कूलों को देखते हुए नोटिस बोर्डों पर एपी इंटर परिणाम 2020 प्रदर्शित नहीं करने की सलाह दी गई है, जो कि स्कूल परिसर में छात्रों के इकट्ठा न होने में मदद करेगी.
आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर रिजल्ट 2020: तिथि और समय
आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर रिजल्ट 2020 कल यानी 12 जून को शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा. एपी बोर्ड इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट @bie.ap.gov.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगें. हालांकि एपी बोर्ड इंटर रिजल्ट को पहले ही घोषित किया जाना था परन्तु कोरोना महामारी के कारण घोषित करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई. अब इसे कल जारी किया जायेगा.
आंध्र प्रदेश बोर्ड ने बताया कि इंटर बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य खत्म हो चुका है और रिजल्ट भी तैयार किया जा चुका है. बोर्ड अब कल इंटर 11वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है.
इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आंध्रप्रदेश बोर्ड इंटर रिजल्ट (AP Inter Results 2020) को चेक करने के लिए बोर्ड द्वारा आधिकृत परीक्षा पोर्टल bie.ap.gov.in को लगातार देखते रहें.
लॉकडाउन के पहले ही परीक्षाएं हुई ख़त्म
ज्ञात है कि आंध्र प्रदेश बोर्ड की इंटर की परीक्षा लॉकडाउन लागू होने के पहले ही खत्म हो गई थी. ये परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक चली थी.
आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर रिजल्ट, 2019 एक नजर में
बता दें कि पिछले वर्ष (2019) आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर फर्स्ट ईयर में 507302 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिसमें 60% स्टूडेंट्स पास हुए. वहीं इंटर सेकेंड ईयर में 510298 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें कुल 72% स्टूडेंट्स पास हुए. दोनों कक्षाओं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI