Manipur Board 10th and 12th Result 2020 Update: सम्पूर्ण देश इस समय कोविड-19 महामारी के कारण लॉक डाउन में है. देश में कोविड-19 की वजह से किये गए लॉक डाउन के कारण सभी स्कूल, कॉलेज व अन्य एजुकेशनल इंस्टिट्यूट को भी लॉक कर दिया गया है. इसी लॉक डाउन के बीच मणिपुर स्टेट के बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन तथा मणिपुर स्टेट के ही  काउन्सिल ऑफ़ हायर सेकण्ड्री एजुकेशन द्वारा अपनी 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.


मणिपुर बोर्ड रिजल्ट 2020 अपडेट

मणिपुर स्टेट के एजुकेशन मिनिस्टर टी राधेश्याम ने 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य के शुरू होने की जानकारी प्रदान किया है. एजुकेशन मिनिस्टर टी राधेश्याम ने यह भी कहा कि छात्रों का शैक्षिक कैलेंडर अव्यवस्थित न हो इसीलिए लॉक डाउन में ही बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य मई के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण हो जायेगा. मूल्यांकन कार्य के पूर्ण होने के पश्चात् यथाशीघ्र ही बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षाफल भी घोषित कर दिया जाएगा.

मणिपुर बोर्ड 10वीं & 12वीं रिजल्ट: मूल्यांकन केंद्र  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मणिपुर में 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य के लिए कुल 04 मूल्यांकन केन्द्र बनाये गए हैं. इन 04 मूल्यांकन केन्द्रों - रामलाल पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल, टीजी हायर सेकेंडरी स्कूल, सी हायर सेकेंडरी स्कूल और डीएम कॉलेज ऑफ़ साइंस में मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया है. मणिपुर सरकार ने मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षकों के लिए वह सभी आवश्यक व्यवस्थायें की हैं जिससे कि उन सबको परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में कोई समस्या न हो.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI