MAT 2021 Result: जारी हुआ मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Management Aptitude Test Result 2021: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 20201 {MAT result} का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जो कि ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) की ऑफिशियल वेबसाइट mat.aima.in पर अपलोड है.
Management Aptitude Test Result 2021: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (All India Management Association, AIMA) द्वारा आयोजित होने वाली मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (Management Aptitude Test result, MAT result) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ये रिजल्ट AIMA की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जारी किये गए हैं. ऐसे में जिन परीक्षार्थियों ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट {MAT} फरवरी परीक्षा 2021 में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी परीक्षार्थी MAT 2021 फरवरी परीक्षा का परिणाम चेक कर सकेंगें. मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट {MAT} फरवरी 2021 की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके MAT 2021 Result कर पाएंगे डाउनलोड
MAT 2021 Result: रिजल्ट ऐसे करें चेक
मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट-MAT फरवरी परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले AIMA की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in को लॉग इन करें. इसके बाद होम पेज पर ‘download/view’ tab, click on MAT results पर क्लिक करें. इसके बाद अगली विंडो खुलेगी उस पर, लॉगिन क्रेडेंशियल में रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर कर लॉग इन करें. इसके बाद MAT रिजल्ट 2021 सबमिट करें. सबमिट करते ही अपक रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा. जिसे चेक करें तथा चाहें तो डाउनलोड करें.
विदित हो कि AIMA ने MAT फरवरी परीक्षा 2021 को तीन मोड़ यथा- इंटरनेट आधारित परीक्षा (IBT), कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) और पेपर-आधारित परीक्षण (PBT) में आयोजित कराया था. MAT फरवरी परीक्षा 2021 की इंटरनेट बेस्ड परीक्षा 8 मार्च, 9, 10, 11, 13, 18, और 20, 2021 को हुई थी, जबकि पेन- पेपर आधारित परीक्षा 6 मार्च को आयोजित किया गया था. वहीं कंप्यूटर-आधारित परीक्षा 24 मार्च को आयोजित किया गया था.
मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021
मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है. इसका आयोजन ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा के आधार पर विभिन्न संस्थानों में एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI