MBSE HSSLC Result 2021: आज 11 बजे घोषित किया जाएगा मिजोरम बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
MBSE HSSLC Result 2021: मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट या कक्षा 12वीं के रिजल्ट आज जारी किए जाएंगे. बता दें कि रिजल्ट लिंक 11 बजे ऑफिशियल वेबसाइट mbse.edu.in पर एक्टिव किया जाएगा. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपना परिणाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
![MBSE HSSLC Result 2021: आज 11 बजे घोषित किया जाएगा मिजोरम बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक MBSE HSSLC Result 2021: Mizoram Board 12th Class Result to be Declared Today at 11 AM, Check Here MBSE HSSLC Result 2021: आज 11 बजे घोषित किया जाएगा मिजोरम बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/8120086de61513ef06f330d111b8f11c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (MBSE HSSLC) रिजल्ट 2021 आज जारी किया जाएगा. ऑफिशियल अपडेट के मुताबिक मिजोरम बोर्ड आज 18 जून, 2021 को MBSE कक्षा 12 का परिणाम जारी करेगा. जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर सुबह 11 बजे चेक कर सकते हैं.
स्कूलों में नोटिस बोर्ड पर डिस्प्ले नहीं किए जाएंगे परिणाम
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्कूलों को सख्ती से नोटिस बोर्ड पर परिणाम प्रदर्शित न करने की सलाह दी गई है. वहीं छात्रों को कहा गया है कि रिजल्ट जारी किए जाने के बाद वे वेबसाइट पर या एसएमएस सुविधा के माध्यम से परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं.
MBSE HSSLC रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक ?
1-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mbse.edu.in पर जाएं.
2- होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और HSSLC कक्षा 12 परिणाम 2021 पर नेविगेट करें(रिजल्ट लिंक 11 बजे एक्टिव किया जाएगा)
3- ऐसा करने के बाद नई विंडो खुल जाएगी.
4- अपना बोर्ड रोल नंबर दर्ज करे और ऑनलाइन रिजल्ट देखन के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
बता दें कि रिजल्ट पार्टनर वेबसाइट indiaresults.com वेबसाइट पर भी होस्ट किए जाएंगे. MBSE HSSLC छात्रो को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
11 हजार स्टूडेंट्स ने इस साल दी थी MBSE HSSLC परीक्षा
गौरतलब है कि इस साल एचएसएसएलसी परीक्षा में 11 हजार छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए आयोजित की गई थी. हालांकि राज्य में लॉकडाउन की वजह से रिजल्ट आने में इस बार देरी हुई है.
ये भी पढ़ें
Assam Board Exam 2021: असम सरकार आज तय करेगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा का भविष्य
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)