मेघालय बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इतने फीसदी पास, छात्र ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन दसवीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसे छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने आज क्लास 10वीं का रिजल्ट (MBOSE SSLC Result 2025) आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है. जो छात्र इस वर्ष सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा के साथ ही मेघालय के लाखों छात्रों के इंतजार का अंत हो गया है. छात्र नतीजे यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से भी चेक कर सकते हैं.
MBOSE ने पहले ही नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा. इस साल मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपन्न हुई थीं. इस साल कुल 87.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?
छात्र अपना रिजल्ट मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mbose.in, mboseresults.in और megresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. MBOSE ने साफ किया है कि तुरा या शिलांग स्थित कार्यालयों में रिजल्ट की हार्डकॉपी उपलब्ध नहीं होगी. रिजल्ट की बुकलेट केवल वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है. पिछले वर्ष की बात करें तो मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 24 मई को जारी हुआ था.
यह भी पढ़ें:
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी
ये हैं इस साल के टॉपर्स
- रैंक 1: लेशा अग्रवाल और एविला कैथरीन – 582 अंक
- रैंक 2: एवांशन नोंग्रम और पोरी पांडे – 578 अंक
- रैंक 3: अनुष्मिता चौधरी, सौरव पांडे और यूलोजीमिन रिलिन एल. सुटिंग – 576 अंक
- रैंक 4: अनामिका सिंह – 572 अंक
- रैंक 5: तेशा ग्रेस पाकिनतिन, मैंडरसन थोंगनी, एस्थर डी. शिरा और माहिर इस्लाम – 570 अंक
यह भी पढ़ें:
ऐसे चेक करें मेघालय बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025
- सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट www.mbose.in पर जाएं.
- होमपेज पर "SSLC Result 2025" के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरकर सबमिट करें.
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
- रिजल्ट डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकालकर रखें.
यह भी पढ़ें:
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका, NHSRCL में इन पदों पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

