MBOSE 12th Result 2024: मेघालय बोर्ड ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, इस तरह करें चेक
MBOSE 12th Result 2024 Out: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने को विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक स्ट्रीम के हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं.
Meghalaya Board HSSLC Results: मेघालय बोर्ड ने 12वीं साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. साइंस स्ट्रीम में 85.24% और कॉमर्स में 80.26% छात्र पास हुए हैं. सोहन भट्टाचार्जी उत्कृष्ट ने साइंस और फेरी फिलारिशा वान ने कॉमर्स में टॉप किया है. छात्र mobose.in या megresults.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं. छात्र यहां बताए गए तरीके के माध्यम से भी नतीजे चेक कर सकते हैं.
मेघालय बोर्ड ने साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम का रिजल्ट आज एक साथ ही जारी कर दिया. इस वर्ष मेघालय बोर्ड ने 12वीं क्लास की परीक्षा 1 मार्च से लेकर 27 मार्च तक आयोजित की थी. परीक्षा राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी. जबकि सुबह 10 बजे से 11 बजे तक वोकेशनल विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गईं.
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा के परिणामों का बेसब्री से इंतजार था. जो आज खत्म हो गया है. अब कुछ ही दिन में छात्रों की मार्कशीट उनके स्कूलों में भेज दी जाएगी. जहां से छात्र उन्हें ले सकेंगे.
साइंस स्ट्रीम
साइंस स्ट्रीम की बात की जाए तो इस वर्ष सोहन भट्टाचार्जी ने 483 नम्बर प्राप्त कर टॉप किया है. जबकि गॉर्डन कुपर नोंगबरी ने 463 नम्बरों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, अर मेकर मार्पना ने 471 नम्बर प्राप्त कर रिसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. इस स्ट्रीम में कुल 1,295 छात्र-छात्राएं फर्स्ट डिविजन, 1597 सेकंड डिविजन और 145 थर्ड डिविजन के साथ सफल हुए हैं. उधर परीक्षा में कुल 139 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी.
कॉमर्स स्ट्रीम
कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो फेरी फिलारिशा वान ने टॉप किया है. उन्होंने 472 नम्बर प्राप्त किए हैं. उधर राज पॉल ने 463 नम्बर के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तीसरे नम्बर पर पोंगकोच दत्ता रहे, जिन्होंने 458 नम्बर हासिल किए हैं.
इस तरह देखें रिजल्ट
- स्टेप 1: छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाएं
- स्टेप 2: फिर होमपेज पर कक्षा 12 के परिणाम देखने के लिए लिंक देखें और उस पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब एक नया पेज खुल जाएगा
- स्टेप 4: यहं जानकारी सबमिट करते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
- स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा
- स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट पेज का प्रिंट निकाल लें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI