मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने 10वीं या सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए कुल 64 हजार 269 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 34,003 छात्रों ने परीक्षा पास की थी. साल 2020 (50.31%) से मामूली वृद्धि दर्ज करते हुए इस साल मेघालय बोर्ड की 10वीं कक्षा का कुल पास प्रतिशत 52.91% रहा है.
ईस्ट खासी हिल्स का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा है
सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल, मैरांग के छात्र केविनस्ट्रॉन्ग लॉरिनियांग ने 576 अंक हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है. वहीं ईस्ट खासी हिल्स में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज किया गया है. इस क्षेत्र के कुल छात्रों में से 35.10% ने कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की है. छात्र अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in और results.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कोविड-19 महामारी को देखते हुए MBOSE बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर पूरे रिजल्ट की कॉपी जारी कर दी है. मार्कशीट और सर्टिफिकेट नियत समय में जारी किए जाएंगे और इसकी सूचना सभी संबंधितों को दी जाएगी.
MBOSE SSLC परिणाम 2021 कैसे करें चेक
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल साइट megresults.nic.in और mbose.in पर जाएं.
- SSLC परिणाम 2021 वाले लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर, कैप्चा और जो भी डिटेल्स मांगी जाएं उन्हें दर्ज करें.
- अब सबमिट पर क्लिक कर दें.
- आपका मेघालय बोर्ड की 10वीं कक्षा परिणाम 2021 स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
- अपना परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंटआउट लेकर रख लें.
मेघालय बोर्ड HSSLC परिणाम 2021 भी किया जा चुका है घोषित
मेघालय बोर्ड HSSLC परिणाम 2021 पहले ही घोषित किया जा चुका है. इस साल 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 80.75 फीसदी रहा है. सेंट एंथोनी के हायर सेकेंडरी स्कूल, शिलांग के डेनियल कासनबोर ख्यारीमुजत ने कक्षा 12 में 462 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है वहीं. एल कैनेडी वैफेई और जेथ्रो जार्विस रॉय जिरवा इस साल के दूसरे और तीसरे टॉपर हैं.
ये भी पढ़ें
TBJEE 2021: त्रिपुरा JEE 2021 की एग्जाम डेट घोषित, 24 अगस्त को ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI