Maharashtra State Eligibility Test Results, MH-SET 2020 OUT: सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे {Savitribai Phule Pune University} द्वारा आयोजित महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा (SET) 2021 के नतीजे जारी कर दिए गए है. ये रिजल्ट एमएच एसईटी परीक्षा 2020 की आयोजक संस्था सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. ऐसे में एमएच एसईटी परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब पुणे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट के संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, एमएच एसईटी परीक्षा 2020 में कुल 61114 उम्मीदवार शामिल हुए थे, इनमें से कुल 4114 कैंडिडेट्स ने SET परीक्षा 2020 में सफलता पाई है. इस आधार पर कुल 6.73% परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए है.
महाराष्ट्र और गोवा के लिए MH SET परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2020 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. महाराष्ट्र सेट परीक्षा 2020 में दो पेपर तथा- पेपर I और पेपर II थे. यह परीक्षा दो पालियों में हुई थी. इस परीक्षा का आयोजन बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) के प्रारूप में किया गया था. यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए एक योग्यता परीक्षा है. यह MH SET का 36 वां एडिशन है. हालांकि पहले यह परीक्षा 28 जून 2020 को आयोजित की जानी थी। लेकिन बाद में इसकी परीक्षा तिथि इसे आगे बढ़ा दी गई है.
इस लिंक पर क्लिक करके पाएं रिजल्ट MH-SET 2020 Result:
ऐसे चेक करें नतीजे व स्कोर कार्ड
MH SET का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://setexam.unipune.ac.in/ पर जाएं. यहां होमपेज पर ही एनाउंसमेंट सेक्शन में MH SET रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. एक नई विंडो खुलेगी. इस पर ड्रॉप डाउन से MH SET परीक्षा तिथि सेलेक्ट करें. इसके बाद विथ मार्क्स या विदाउट अंक को सेलेक्ट करें. इसके बाद रोल नंबर, नाम, सीट नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ मोबाइल नंबर भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI