Maharashtra SET Result 2024 Released: महाराष्ट्र स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - setexam.unipune.ac.in. यहां जाकर आप अपने जरूरी डिटेल डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत


रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को जिन डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी, वे हैं उनका नाम और सीट नंबर. इन्हें डालकर आप अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि सेलेक्शन हुआ है या नहीं. बता दें परीक्षा का आयोजन 7 अप्रैल 2024 के दिन किया गया था और इसी के नतीजे अब घोषित हुए हैं.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट



  • नतीजे देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, यानी setexam.unipune.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिखेगा, जिस पर लिखा होगा Result of M-SET held on 7 April 2024. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही फिर एक नई विंडो खुलेगी. इस पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपके महाराष्ट्र स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट के नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और प्रिंट भी निकाल लें. ये आगे आपके काम आएगा.


असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए जारी हुए रिजल्ट


महाराष्ट्र सेट परीक्षा के नतीजे असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए जारी हुए हैं. इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स महाराष्ट्र और गोवा में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पात्र माने जाते हैं. परीक्षा कई विषयों के लिए आयोजित होती है, कैंडिडेट्स अपनी इच्छा से सब्जेक्ट चुन सकते हैं.


दोनों पेपर का रिजल्ट हुआ रिलीज


एमएच सेट परीक्षा के नतीजे दोनों पेपर यानी पेपर वन और टू के लिए रिलीज हुए हैं. इसके पहले आंसर-की भी रिलीज हो चुकी है. पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी हुई थी जिसके बाद आपत्तियां आईं और फाइनल आंसर-की रिलीज की गई.


पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने अंक


ये भी जान लें कि महाराष्ट्र स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 में पास होने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को पेपर वन और टू मे मिलाकर एग्रीग्रेट कम से कम 40 परसेंट मार्क्स लाने होंगे. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी जैसी तमाम कैटेगरीज को पास होने के लिए कम से कम 35 परसेंट अंक लाने होंगे.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग की है तो इन नौकरियों के लिए ऐसे कर दें अप्लाई, नोट करें काम के डिटेल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI