(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MHT CET Result 2022: इस तारीख तक जारी होंगे एमएचटी सीईटी परीक्षा के रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
MHT CET Result 2022: नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एमएचटी सीईटी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की को लेकर ऑब्जेक्शन विंडो 04 सितंबर 2022 के दिन बंद हो चुकी है
MHT CET Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने द्वारा जल्द ही महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एक नोटिस जारी की जिसमें उन्हें बताया है कि एमएचटी सीईटी परीक्षा का रिजल्ट 15 सितंबर तक जारी कर दिया जाएगा. नोटिस में आगे कहा गया है कि रिवाइज्ड आंसर-की के आधार पर नतीजे 15 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. एमएचटी सीईटी 2022 स्कोरकार्ड जिसमें संबंधित ग्रुप यानी पीसीएम या पीसीबी का पर्सेंटाइल स्कोर कैंडिडेट्स के लॉगिन में उपलब्ध करा दिया जाएगा. एमएचटी सीईटी परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mahacet.org पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
जानें परीक्षा संबंधित डिटेल्स
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एमएचटी सीईटी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की को लेकर ऑब्जेक्शन विंडो 04 सितंबर 2022 के दिन बंद हो चुकी है. भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान विषय के मुख्य मॉडरेटर और मॉडरेटर द्वारा उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों की जांच की गई. उन्होंने जो रिपोर्ट पेश की उसमें कुछ प्रश्नों के उत्तर बदले जबकि कुछ को पूरे अंक मिले.परीक्षा में इस्तेमाल हुए कुल प्रश्नों की संख्या 4400 थी जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी से सवाल आए थे. इन प्रश्नों में से कुल 15 प्रश्नों की यूनिक क्वैश्चन आईडी ऑब्जेक्शंस को वैलिड पाया गया.
इस स्टेप से रिजल्ट कर सकते हैं चेक
स्टेप 1: उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mahacet.org पर जाना होगा.
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए MHT CET 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब क्रेडेंशियल सबमिट कर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें.
CUET UG 2022 Re-Test: 11 सितम्बर को होगा CUET UG 2022 री-टेस्ट, ये छात्र हो सकेंगे शामिल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI