MHT CET PCM, PCB Results 2022: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र, आज 15 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 रिजल्ट (MHT CET Results 2022) का रिजल्ट जारी करेगा. MHT ने आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर एमएचटी सीईटी पीसीएम रिजल्ट 2022 (MHT CET PCM Result 2022), एमएचटी सीईटी पीसीबी रिजल्ट 2022 (MHT CET PCB Result 2022) जारी करेगा. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो वेबसाइट पर जाकर अपना फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (पीसीएम) और फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (पीसीबी) ग्रुप्स के लिए रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
PCM ग्रुप के लिए MHT CET 2022 परीक्षा 5 अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित की गई थी. साथ ही, PCB ग्रुप के लिए यह 12 अगस्त से 20 अगस्त तक परीक्षा का आयोजन किया गया था. ये दोनों परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी. वहीं 28 अगस्त, 2022 को स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र द्वारा पीसीएम और पीसीबी ग्रुप के लिए एक रीएग्जॉम भी आयोजित की गई थी.
MHT CET Results 2022: कैसे और कहां देखें एमएचटी सीईटी रिजल्ट 2022
अपना एमएचटी सीईटी रिजल्ट 2022 देखने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर दिखाए गए रिजल्ट लिंक पर टैप करना होगा, इसके बाद अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. इसके बाद छात्र का एमएचटी सीईटी स्कोरकार्ड 2022 स्क्रीन पर दिखेगा. छात्र इस डाउनलोड करके एक प्रिंट ले लें. रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी किया जाएगा.
MHT CET Counseling 2022: एमएचटी सीईटी काउंसलिंग 2022
एमएचटी सीईटी 2022 रिजल्ट जारी होने के बाद, इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन एमएचटी सीईटी काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. इस एमएचटी सीईटी 2022 रिजल्ट और काउंसलिंग के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. एमएचटी सीईटी या महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा, इंजीनियरिंग और टैक्नॉलॉजी, कृषि और फार्मेसी से जुड़े स्नातक कोर्सों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा का आयोजन CET, महाराष्ट्र करता है.
ये भी पढ़ें-
CUET UG Result 2022: खत्म होगा छात्रों का इंतजार CUET UG परीक्षा के नतीजे आज होंगे घोषित
IIM CAT 2022: कैट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख बढ़ी, ये है नई तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI