MIT e-DAT 2020 Result Declared: एमआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने ई-डीएटी 2020 परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन डिक्लेयर कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी हो वे परिणाम देखने के लिये एमआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर जाने के बाद दिये गये लिंक पर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – www.mitid.edu.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि एमआईटी ई-डीएटी परीक्षा 2020 संस्थान के डिजाइन कोर्स में एडमीशन के लिये आयोजित की जाती है. वह उम्मीदवार जो ई-डीएटी 2020 परीक्षा पास कर लेते हैं उन्हें डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट, डिजाइन इंक्लीनेशन (प्रॉब्लम सॉल्विंग), असाइनमेंट्स और पोर्टफोलियो के अंकों के आधार पर एडमीशन दिया जाएगा.


इस बार एमआईटी ई-डीएटी 2020 परीक्षा 09 मई 2020 को आयोजित की गयी थी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई थी.


ऐसे देखें परिणाम –


परिणाम देखने के लिये सबसे पहले एमआईटी ई-डीएटी की आधिकारिक वेबसाइट यानी ww.mitid.edu.in पर जायें. वहां ई-डीएटी परीक्षा परिणाम नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें. लिंक में बतायी गयी जगह पर रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट बटन दबा दें. ऐसा करते ही ई-डीएटी परीक्षा का परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. वहां से उसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिये उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से एमआईटी ई-डीएटी परीक्षा के प्रारूप में बड़ा बदलाव किया गया था. पहले यह लिखित परीक्षा पेन और पेपर पर आधारित थी. लेकिन कोरोना की वजह से इस माध्यम से लिखित परीक्षा आयोजित न हो पाने की स्थिति में परीक्षा को ऑनलाइन मोड में बदल दिया गया था. इस बार परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम आज घोषित हुआ है. हालांकि इस परीक्षा के कई चरण हैं और अभी केवल एक चरण पूरा हुआ है. फाइनल रिजल्ट अभी आना बाकी है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI