मिजोरम में 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं एक अधिकारी के मुताबिक इस साल मिजोरम के हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) या कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 82.43 प्रतिशत परीक्षार्थियो के पास होने का नया रिकॉर्ड बना है. मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBSE) के एग्जाम कंट्रोलर लालरिनमाविया राल्ते ने कहा कि इस साल के उत्तीर्ण प्रतिशत ने 2018 में निर्धारित 76.65 प्रतिशत के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.


10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी


उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद 18,012 छात्रों में अच्छा रिजल्ट रहा है, जिनमें 9,666 लड़किया शामिल हैं जिन्होंने एग्जाम दिया है. इनमें से 82.43 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल पासिंग प्रतिशत में 14.10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. राल्ते ने कहा कि 10वीं के रिजल्ट में इस बार ही लड़कियां ही लड़कों से आगे रही हैं. कुल 83 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 81.75 फीसदी रहा है.


टॉप 10 की लिस्ट में 13 छात्रों ने बनाई जगह


टॉप 10 की लिस्ट में 13 छात्र शामिल हैं जिनमें आइजोल के सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल के लालनुनमाविया ने टॉप 10 की सूची में पहला स्थान हासिल किया है. लालनुनमाविया को 500 में से कुल 489 अंक मिले हैं. बता दें कि मिजोरम में 10वीं क्लास की लिखित परीक्षा 1अप्रैल से 20 अप्रैल तक राज्य भर के 191 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. वहीं प्रैक्टिल एग्जाम का आयोजन 16 अप्रैल से 20 अप्रैल 2021 तक किया गया था.


 ऐसे करें रिजल्ट चेक


10वीं का परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.inपर जाएं. यहां होम पेज पर दिए गए MBSE HSLC Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें. रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. परिणाम को सेव कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.


ये भी पढ़ें


असम: CBSE के इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी किए जाने के बाद असम 12वीं की परीक्षा पर लिया जाएगा फैसला- CM


DSSSB TGT Recruitment 2021: 5500 TGT के पदों के लिए आज से करें ऑनलाइन आवेदन, पढ़ें पूरी डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI