Mizoram 12th Exam: मिजोरम बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षाएं16 जून से होंगी, यहां पढ़ें HSSLC एग्जाम डिटेल्स
मिजोरम स्कूल शिक्षा बोर्ड (MBSE) ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 16 जून से आयोजित कराने का ऐलान किया है.
Mizoram12th Exam 2020 Update: मिजोरम स्कूल शिक्षा बोर्ड (MBSE) ने कक्षा 12वीं के शेष पेपरों की परीक्षाएं 16 जून से 18 जून के मध्य आयोजित कराने का निर्णय लिया है. इसके संबंध में बुधवार को बोर्ड की तरफ से एक अधिसूचना जारी की गई. मिजोरम स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुक्ति प्रमाण पत्र (एचएसएसएलसी) की कला, विज्ञान और वाणिज्य संकायों की परीक्षाएं 16 जून से 18 जून के बीच आयोजित की जाएंगी.
मिजोरम बोर्ड 12वीं परीक्षा केंद्र
इन परीक्षाओं के लिए राज्य में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. मिजोरम बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए करीब 4,700 विद्यार्थी अर्थशास्त्र, रसायन, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और गृह विज्ञान की परीक्षाएं नहीं दे पाए थे. उन्हें इन शेष परीक्षाओं में शामिल किया जाएगा.
आपको बता दें कि एक अन्य नोटफिकेशन में मिजोरम बोर्ड ने यह भी कहा है कि दसवीं की सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षाएं भी राज्य में 11 केंद्रों पर 16 जून को आयोजित की जाएंगी.
स्मरण दिला दें कि एमबीएसई ने पहले इन परीक्षाओं को 22 अप्रैल से 26 अप्रैल के मध्य कराने का ऐलान किया था परन्तु राष्ट्रव्यापी बंद के बीच कई तरह की दिक्कतों का हवाला देते हुए विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया था. बाद में केंद्र सरकार की अपील के बाद अधिकारियों ने बंद की वजह से इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया.
विदित हो कि मिजोरम बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कोरोना वायरस कोविड -19 के प्रकोप और देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से बीच में ही परीक्षाओं को स्थगित कर देनी पड़ी थी. अब इन्हीं शेष परीक्षाओं का आयोजन 16 से 18 जून के मध्य किया जाना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI