MP Board 10th Result 2020: 10वीं परीक्षा में तीन लाख 42 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए फर्स्ट डिवीजन पास
10वीं परीक्षा में तीन लाख 42 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं.वहीं 15 विद्यार्थियों ने इस साल टॉप किया है जिन्हें 300 में से 300 अंक मिले हैं.
एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 3,42,390 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए हैं. 2,15,162 स्टूडेंट्स के सेंकेड डिवीजन आई है. इसके अलावा 2,922 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन आए हैं. वहीं 360 स्टूडेंट्स को टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में जगह मिली है.
ये हैं टॉप 15 स्टूडेंट्स
एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में अभिनव शर्मा के अलावा वेदिका विश्वकर्मा, हर्ष प्रताप सिंह, लक्षदीप धाकड़, कर्णिका मिश्रा, प्रशांत विश्वकर्मा, हरिओम पाटीदार, राजनंदिनी सक्सेना, सिद्धार्थ नाथ शेखावत, प्रियांश रघुवंशी, पवन भार्गव, चतुर कुमार, कविता लोधी, मुस्कान मालवीय, देवांशी रघुवंशी ने टॉप किया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो परीक्षा छात्र दे चुके हैं उनके आधार पर 10वीं का रिजल्ट तैयार किया गया है. रद्द किए गए विषयों के लिए छात्रों की मार्कशीट पर पास लिखा जाएगा. मार्कशीट की हार्ड कॉपी स्कूल खुलने के बाद मिल जाएगी.
कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल एग्जाम के रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. पिछले साल MP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम 15 मई को जारी किए गए थे. इस परीक्षा में करीब 18,66,639 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
ऐसे देखें रिजल्ट –
- MPBSE का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
- वहां होमपेज पर एमपी बोर्ड दसवीं रिजल्ट नाम का एक लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपको एक नये पेज पर ले जाया जाएगा जहां आपको अपने डिटेल्स डालनी होगी.
- अपने डिटेल्स जैसे रोल नंबर आदि बतायी गयी जगह पर सही-सही डालें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
भीषण मंदी में भी मालामाल हुए Amazon के सीईओ जेफ बेजोस, संपत्ति में 4275 अरब रुपये का इजाफा
Chandra Grahan & Guru Purnima Live Updates: चंद्रग्रहण के साथ पड़ रही है गुरु पूर्णिमा, क्या होगा असर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI