MP Board Results: एमपी बोर्ड 2022 की परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड द्वारा परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. छात्र-छात्राएं एमपीबीएसई की आधिकारिक साइट mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

 

राज्य के शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नतीजे घोषित किए. इससे पूर्व मंत्री ट्वीट कर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने ट्वीट किया था कि आज #MPBoard की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने जा रहा है. परीक्षा के परिणाम आप सबकी अपेक्षा के अनुरूप हों और आप सभी की मेहनत रंग लाए इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और आशीर्वाद.

[tw]


[/tw]

 

इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी थी. सीएम ने ट्वीट किया कि मेरे प्यारे बच्चों आज #MPBoard की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आने वाला है. आपकी अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम आये, परिश्रम सार्थक हो, मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद आपके साथ हैं.





एमपी बोर्ड के परिणाम ऐप पर भी उपलब्ध हैं. छात्र-छात्राएं एमपीबीएसई मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें.  इस वर्ष प्रदेश में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. एमपीबीएसई कक्षा 10, 12 की परीक्षा 28 फरवरी से 20 मार्च 2022 तक आयोजित हुई थीं.

 

इस वर्ष एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 एक संशोधित अंकन योजना पर आयोजित की गई थी. संशोधित अंकन योजना के अनुसार, थ्योरी विषयों के लिए 80 अंक आवंटित किए गए हैं और शेष 20 अंक कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए व्यावहारिक और परियोजना कार्यों के लिए हैं. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एमपीबीएसई की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

 

इस प्रकार चेक करें रिजल्ट


  • चरण 1: सबसे पहले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: उसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर परिणाम के सेक्शन पर क्लिक करें.

  • चरण 3: परिणाम को चेक करने के लिए अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का प्रयोग करें.

  • चरण 4: विद्यार्थी को उसके बाद एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम स्क्रीन पर डिस्प्ले होंगे.

  • चरण 5: एमपी बोर्ड 10 वीं, 12 वीं के परिणाम को डाउनलोड कर लें.

  • चरण 6: अंत में छात्र उसका एक प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं.


​​Rajasthan Police Admit Card: जल्द जारी किए जाएंगे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड


​​Gujarat Police Answer Key: ​गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें डाउनलोड



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI