MP Board 10th Result 2020: कुल पांच लाख 60 हजार स्टूडेंट्स हुए पास, रिजल्ट में डेढ़ फीसदी की बढ़ोतरी
एमपी बोर्ड 10वीं के परिणाम के मुताबिक पांच लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पास हुए हैं.इस बार रिजल्ट में करीब डेढ़ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
एमपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है. एमपी बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट में कुल 5,60,474 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इनमें से 4,68,288 छात्र पास हुए हैं जबकि 4,25,048 छात्राएं पास हुई हैं. कुल 62.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
भिंड के अभिनव शर्मा ने इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. अभिनव ने 300 में से 300 अंक हासिल किए हैं. बता दें कि इस बार रिजल्ट में करीब डेढ़ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो परीक्षा छात्र दे चुके हैं उनके आधार पर 10वीं का रिजल्ट तैयार किया गया है.
ऐसे देखें रिजल्ट –
- MPBSE का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
- वहां होमपेज पर एमपी बोर्ड दसवीं रिजल्ट नाम का एक लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपको एक नये पेज पर ले जाया जाएगा जहां आपको अपने डिटेल्स डालनी होगी.
- अपने डिटेल्स जैसे रोल नंबर आदि बतायी गयी जगह पर सही-सही डालें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: आप भी देखिए पानी पुरी वाला एटीएम, मशीन ऐसे खिलाती है गोल गप्पे
मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट, अरब सागर में उठी ऊंची-ऊंची लहरें, बाढ़ जैसे हालात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI