MP Board 10th Result 2020: बीते पांच साल में कुछ ऐसे रहे हैं MP बोर्ड 10वीं के नतीजे
मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं के रिजल्ट आज बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किए जांएगे. इस साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 11.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
नई दिल्लीः MP Board 10th Result 2020 Live Updates, MPBSE Result 2020, mpresults.nic.in 2020, mpbse.nic.in 10th Result: लंबे इंतजार के बाद आज मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन बोर्ड 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित करने जा रहा है. रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर देख सकते हैं.
हर साल मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (MBPSE) मई के महीने में परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर देता था. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण दो विषय की परिक्षाओं का निरस्त करना पड़ा है. इस साल दसवीं में तकरीबन साढ़ें ग्यारह लाख परिक्षार्थियों ने भाग लिया था. आइए जानते हैं बीते पांच सालों में मध्य प्रदेश की 10वीं की परीक्षा का परिणाम कैसा रहा.
MP बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए mp10.abplive.com पर विजिट करें
MP Board 10th Result 2020 Live Updates, MPBSE Result 2020, mpresults.nic.in 2020, mpbse.nic.in 10th Result:
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा परिणाम 2019
पिछले साल MP Board 10वीं की परीक्षा में 11,32,319 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. इनमें से 9,90,546 रेग्युलर स्टूडेंट्स थे. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 63.69 रहा था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 59.15 था. बीते साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 335738 छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए थे, जबकि 192083 परीक्षार्थी द्वीतीय श्रेणी और 2451 छात्र तृतीय श्रेणी पास हुए थे.
वहीं, मध्य प्रदेश 10वीं सप्लीमेंट्री परिणामों में 103230 छात्र उत्तीर्ण हुए थे और 231251 छात्रों को अनुत्तीर्ण घोषित किया गया था. मध्यप्रदेश में बीते साल 10वीं में सागर जिले के के गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकर ने संयुक्त रूप से प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था. दोनों ने 10वीं क्लास में 500 में से 499 अंक लाकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था.
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा परिणाम 2018
साल 2018 में मध्य प्रदेश में 10वीं की परीक्षा में 66 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. दसवीं के नतीजे 14 मई को घोषित किए गए थे. दसवीं में अनामिका साध और हर्षवर्धन परमार ने टॉप किया था. परीक्षा में सुभाष प्रसाद पटेल, राधेश्याम सोहध्या और संयम जैन को संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था. प्रदेश में इस साल 180 टॉप रैंक में 98 लड़कियां और 82 लड़के थे. इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन में 12 लाख परिक्षार्थियों ने नामांकन किया था.
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा परिणाम 2017
साल 2017 में मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 27 मार्च के बीच हुई थी. इस साल 11,56,095 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी. जिसमें से 53.87% छात्र सफल हुए थे. इस साल 10वीं की परीक्षा में ग्वालियर जिले के डबरा निवासी देवप्रकाश मांझी ने 600 में से 587 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में पहला स्थान पाया. दसवीं की प्रावीण्य सूची में प्रथम 10 स्थानों पर कुल 58 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई थी.
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा परिणाम 2016
साल 2016 में मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च 2016 और 29 मार्च के बीच हुई थी. MPBSE कक्षा 10 वीं का रिजल्ट 12 मई को घोषित किया गया था. परीक्षा में 12,28703 छात्र-छात्राओं ने दसवी की बोर्ड की परीक्षा दी थी. जिसमें 7,52,596 परीक्षार्थी सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे. मध्य प्रदेश में 2016 में हुई परीक्षा में 53.87 फीसदी छात्र पास हुए. जिसमें लड़कियों ने 69.42 उत्तीर्ण प्रतिशत स्कोर करके लड़कों को एक महत्वपूर्ण अंतर से मात दी थी. परीक्षा में छात्रों का प्रतिशत 62.6% रहा था.
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा परिणाम 2015
साल 2015 में मध्यप्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 11.25 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे. इस साल 49.79% रेग्युलर, जबकि प्राइवेट में 14.02% परीक्षार्थी पास हुए थे. सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 48.16% और निजी स्कूलों का परिणाम 51.89% रहा. लड़कों के मुकाबले इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत बेहतर रहा. रिजल्ट के मुताबिक़ लड़कों का परसेंटेज 49.45 % जबकि लड़कियों का 50.18 % रहा. इस बार दो छात्रों ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया. बता दें कि सिंगरौली के संदीप कुमार शाह और कटनी के शिवम दुबे ने 600 में 586 मार्क्स लेकर मेरिट लिस्ट में टॉप स्थान हासिल किया था.
इसे भी देखेंः
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे अधिक 6364 नए केस
गलवान के शहीदों के नाम पर रखा जाएगा भारत के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल के वार्ड का नाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI