नई दिल्लीः MP Board 10th Result 2020 Live Updates, MPBSE Result 2020, mpresults.nic.in 2020, mpbse.nic.in 10th Result: इस साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 11.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 03 मार्च 2020 से शुरू होकर 27 मार्च 2020 को ख़त्म होनी थी. देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन गया था. जिसकी वजह से मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन ने 20 मार्च से लेकर 11 अप्रैल 2020 तक की अपनी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं. इससे क्लास 10वीं के दो पेपर प्रभावित हुए थे.


MP बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए mp10.abplive.com पर विजिट करें


वहीं अब मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज जारी करने जा रहा है. कक्षा 10वीं के परिणाम दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की इस साल 10वीं की परीक्षा में करीब 11.5 लाख छात्र शामिल हुए थे. छात्र अपने नतीजे MBPSE बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर देख पाएंगे.


MP Board Class 10 Resuly 2020, MPBSE 10th Result 2020, mpresults.nic.in 10th Result, mpbse.nic.in Class 10 Result: बता दें कि पिछले साल MP Board 10वीं की परीक्षा में 11,32,319 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. इनमें से 9,90,546 रेग्युलर स्टूडेंट्स थे. वहीं बीते साल मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं थीं. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 63.69 रहा था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 59.15 था.


बीते साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 335738 छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए थे, जबकि 192083 परीक्षार्थी द्वीतीय श्रेणी और 2451 छात्र तृतीय श्रेणी पास हुए थे. वहीं, मध्य प्रदेश 10वीं सप्लीमेंट्री परिणामों में 103230 छात्र उत्तीर्ण हुए थे और 231251 छात्रों को अनुत्तीर्ण घोषित किया गया था.


मध्यप्रदेश में बीते साल 10वीं में सागर जिले के के गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकर ने संयुक्त रूप से प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था. दोनों ने 10वीं क्लास में 500 में से 499 अंक लाकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था. इन्होंने दसवीं की परीक्षा में 99.8% अंक हासिल किए थे.


इसे भी देखेंः


पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी


Leh पहुंचे PM Modi की हुंकार से China में 'हाहाकार'! ABP Special Full


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI