MPBSE Toppers: आयुष्मान ताम्रकार और गगन दीक्षित थे पिछले साल के टॉपर, मिलिए- साल 2019 के 10वीं के तीन टॉपर्स से
MP Board 10th Toppers List: पिछले साल यानी 2019 में मध्य प्रदेश दसवीं की परीक्षा में कुल 11,32,319 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. तब कुल रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा था.
नई दिल्लीः MP Board 10th Result 2020 to be Declared Today, mpresults.nic.in 2020, mpbse.nic.in Result 2020: मध्यप्रदेश में दसवीं बोर्ड का रिजल्ट आज 12:00 बजे घोषित किया जाएगा. जिसे लेकर आधिकारिक सूचना दे दी गई है. इस साल दो विषय की परीक्षा लॉकडाउन लगाए जाने का कारण नहीं हो पाई हैं. इन दो विषयों में छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया है. रिजल्ट mpresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा.
MP बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए mp10.abplive.com पर विजिट करें
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि MP Board 10वीं की मेरिट लिस्ट बनाते समय जिन विषयों की परिक्षाएं हुई थी उन्हें ही आधार बनाया जाएगा.
बता दें कि सबकी नजर MP Board 10th Result 2020 के टॉपर्स होंगी. वहीं टॉपर्स की घोषणा मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा होगी. बीते साल एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा में आयुष्मान ताम्रकार और गगन दीक्षित ने संयुक्त रूप से टॉप किया था.
इन्होंने दसवीं की परीक्षा में 99.8% अंक हासिल किए थे. 2019 में आयुष्मान ताम्रकार और गगन दीक्षित ने 500 में से 499 नंबर तक हासिल कर यह कीर्तिमान अपने नाम किया था. आयुष्मान के पिता सागर में एक मैरिज गार्डन में चौकीदारी करते हैं.
MP Board 10th Result 2020 Live Updates, MPBSE Result 2020, mpresults.nic.in 2020, mpbse.nic.in 10th Result: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2019 के टॉपर्स लिस्ट में दूसरे स्थान पर दीपेंद्र कुमार अहरीवार थे. दीपेंद्र कुमार अहरीवार ने 500 में 497 अंक (99.4 प्रतिशत अंक) हासिल किए थे. वहीं इसके बाद तीसरे स्थान पर कुल 6 विद्यार्थी थे. जिनमें से हर किसी के 496 नंबर आए थे. चौथे नंबर पर 10 छात्र हैं जिनके 495 नंबर आए थे.
पिछले साल यानी 2019 में मध्य प्रदेश दसवीं की परीक्षा में कुल 11,32,319 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. तब कुल रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा था. 59.15 फीसदी लड़के उत्तीर्ण पास हुए थे और 63.69 फीसदी पास परसेंटेज के साथ लड़कियों ने बाजी मारी थी.
इसे भी देखेंः
कानपुर मुठभेड़: सीएम योगी ने शहीदों को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, घायलों से की मुलाकात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI