मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज  दोपहर 12 बजे MPBSE  कक्षा 12 का परिणाम जारी कर देगा. परिणाम जारी किए जाने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाकर अपना एमपी 12वीं रिजल्ट 2021 चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.


7.5 लाख एमपी 12वीं के छात्रों का रिजल्ट आज घोषित होगा


MPBSE के प्रेस स्टेटमेंट के अनुसार कक्षा 12 की परीक्षा के लिए लगभग 7.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य बोर्ड ने कोविड 19 महामारी के कारण कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी थी और आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर परिणाम तैयार करने का निर्णय लिया था. राज्य सरकार ने ये भी कहा है कि जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे , वे रिजल्ट की घोषणा के तुरंत बाद आयोजित होने वाली विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.


इन वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा MPBSE 12वीं रिजल्ट 2021


MPBSE 12वीं रिजल्ट 2021 बोर्ड द्वारा जारी की गई कई वेबसाइट्स पर चेक किया जा सकता है और ई-मार्कशीट भी डाउनलोड की जा सकती है. एमपी 12वीं के नतीजे मध्य प्रदेश सरकार के रिजल्ट पोर्टल mpresults.nic.in पर और बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जारी किया जाएगा. इनके अलावा छात्र अपना परिणाम मोबाइल ऐप पर भी देख सकेंगे. ऐप पर 12वीं का परिणाम देखने के लिए गूगल के प्ले स्टोर से MPBSE Mobile App या MP Mobile App डाउनलोड करना होगा और इसके बाद इसमें अपने रिजल्ट को जानें पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा. ये करने के बाद छात्र अपना MPBSE 12वीं परिणाम 2021 को देख पाएंगे


MP Board 12वीं रिजल्ट 2021 ऐसे करें चेक



  • रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.inपर जाएं.

  • एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के बाद नया पेज ओपन हो जाएगा.

  • अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.

  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.


बता दें कि साल 2020 में  कक्षा 12 की परीक्षाओं में कुल 8.5 लाख छात्र उपस्थित हुए थे जिनमें से 68.81% पास हुए थे. इस वर्ष, बोर्ड को पिछले वर्ष की तुलना में हायर पासिंग पर्सेंटेज की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: सोशल मीडिया से दूरी बनाकर आशीष कुमार ने की यूपीएससी की तैयारी, जानें कैसे मिली सफलता 


SSB SI Recruitment 2021: सशस्त्र सीमा बल में सब इंस्पेक्टर के तमाम पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI