MP Board 12th Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन आज 3:00 पीएम पर 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है. एमपीबीएसई अपने नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.results.nic.in / mpbse.nic.in / mpbse.mponline.gov.in पर जारी करेगा. नतीजे जारी होने के बाद 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं या एसएमएस से भी जान सकते हैं. रिजल्ट देखने के बाद छात्र अपने ऑनलाइन रिजल्ट की हार्ड कॉपी अवश्य ले लें.


बोर्ड के तीन दशक में पहली बार हो रहा है ऐसा- इस साल एमपी बोर्ड के इतिहास में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पिछले 30 सालों में नहीं हुआ था और वह है एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लासों के नतीजे एक साथ न घोषित करके आगे-पीछे घोषित कर रहा है. इसी के तहत बोर्ड ने 10वीं के नतीजे 12वीं के आगे 4 जुलाई को ही घोषित कर दिया है जिसमें 62.84 फीसद छात्र सफल हुए हैं.


16 जून को ख़त्म हुई थी 12वीं की परीक्षा- एमपीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा इस बार 16 जून 2020 को ख़त्म हुई थी. इतनी देर में परीक्षा ख़त्म होने का सिर्फ एक कारण कोरोना महामारी थी नहीं तो 12वीं की यह परीक्षा 31 मार्च 2020 को ख़त्म हो जानी थी. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं बीच में ही रोक देनी पड़ी थी. कोरोना महामारी के कारण 20 मार्च 2020 को नोटिस जारी करके एमपीबीएसई ने 21 मार्च 2020 और उससे बाद की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. 12वीं की स्थगित की गई कुल 9 पेपर की परीक्षाओं में से सिर्फ प्रमुख विषयों की ही परीक्षा जून में कराई गई थी.




ऐसे परीक्षा तो पहले कभी नहीं हुई- एमपी बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि परीक्षा के दौरान इस तरह की और इतनी सतर्कता बरती गई हो. परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य कर दिया गया हो और तो और परीक्षा कक्ष में पहुँचने से पहले सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाया गया हो और छात्र के बॉडी का टेम्परेचर चेक करने के लिए थर्मल स्कैनिंग की गई हो.


72.37 फीसद था 12वीं 2019 का रिजल्ट- एमपी बोर्ड के पिछले साल की 12वीं कक्षा की परीक्षा में लड़कों की संख्या करीब-करीब 4.5 लाख और लड़कियों की संख्या भी करीब-करीब 4.16 लाख थी. जिसमें से कुल करीब 72.37 फीसद छात्रों ने सफलता प्राप्त किया था.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI