MP Board 12th Result 2020: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, पढ़े लेटेस्ट अपडेट
मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के नतीजे जुलाई के तीसरे सप्ताह में घोषित किये जायेंगे. यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा.

MP Board 12th Result 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) जल्द ही अपने 12वीं कक्षा के छात्रों को खुशखबरी देने वाला है क्योंकि बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जुलाई के तीसरे हफ्ते में जारी कर सकता है. जुलाई के तीसरे हफ्ते में रिजल्ट जारी करने की यह जानकारी करीब एक हफ्ता पहले मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के डायरेक्टर ने दिया था. 04 जुलाई को एमपीबीएसई के 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी हो जाने से 12वीं कक्षा के छात्रों में अब अपने रिजल्ट का इंतजार बढ़ गया हैं.
एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्रों की बेसब्री इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इस बार 10वीं कक्षा का रिजल्ट पहले आ गया है. एमपीबीएसई के तकरीबन 30 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब 10वीं का रिजल्ट 12वीं से पहले आया है.
थोड़ी जानकारी 12वीं परीक्षा के बारे में
इस साल 2020 में एमपीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में तकरीबन साढ़े आठ लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. यह परीक्षा प्रदेश के करीब 3682 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई गई थी. यह भी बोर्ड के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक ही परीक्षा दो बार में पूरी कराई गई हो. बोर्ड ने तो परीक्षा का टाइम टेबल 02 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक के लिए जारी किया था. लेकिन कोविड-19 के कारण यह परीक्षा बीच में ही रोकनी पड़ी. बोर्ड ने रुकी हुई बाकी परीक्षाएं 09 जून 2020 से 16 जून 2020 तक आयोजित करके पूरी कराई हैं. ये परीक्षाएं कोविड-19 से बचाव के लिए जारी किए गए मानकों के आधार पर बोर्ड ने पूरी कराई हैं जबकि 10वीं की बाकी परीक्षाएं सरकार ने रद्द कर दिया था.
एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020
आपको बता दें कि 04 जुलाई 2020 को जारी किए गए रिजल्ट में करीब 11.5 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. पासिंग परसेंटेज के आधार पर अगर देखा जाय तो इस बार 10वीं में कुल 62.84% छात्र-छात्राएं परीक्षा में पास हुए हैं जिसमें से 15 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 100 में से 100 अंक हासिल किया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

