MP Board 5th 8th Result 2025: एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक, इतने फीसदी पास
MP Board Result: मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 5वीं और 8वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जिन्हें छात्र आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.

मध्य प्रदेश बोर्ड के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं, जिन्हें छात्र राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. इस साल 5वीं में 92.70 फीसदी और 8वीं में 90.02 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
पास होने के लिए 33% अंक जरूरी
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. प्रत्येक विषय में 100 में से 33 अंक प्राप्त करना आवश्यक है. यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है, तो उसे पूरक परीक्षा देने का मौका मिलेगा. दो से अधिक विषयों में फेल होने पर छात्र को उसी कक्षा में दोबारा पढ़ाई करनी होगी.
फरवरी-मार्च में हुई थी परीक्षा
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 5 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. इन परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए पूरे मध्य प्रदेश में 322 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने और ऑनलाइन अंक अपलोड करने के लिए 1,19,000 से अधिक शिक्षकों को नियुक्त किया गया था.
कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम घोषित
— School Education Department, MP (@schooledump) March 28, 2025
परीक्षा परिणाम लिंक https://t.co/xTwVWhK5NC पर क्लिक करके देखा जा सकता है या QR कोड स्कैन करें।@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @udaypratapmp pic.twitter.com/IE0LKFEBI6
22 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा
इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं में कुल 22,85,000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. इनमें सरकारी स्कूलों के अलावा, प्राइवेट स्कूल और मदरसा बोर्ड के विद्यार्थी भी शामिल हैं.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं.
- होम पेज पर MP Board 5th & 8th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर या समग्र आईडी दर्ज करें और सबमिट करें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर सेव रखें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

