MP Board 9th 11th Results Declared 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एमपी बोर्ड 9वीं और 11वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. एमपी बोर्ड 9वीं & 11वीं कक्षा के नतीजे मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. जिन परीक्षार्थियों ने एमपी बोर्ड की 9वीं और 11वीं की परीक्षा दी थी. वे अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से चेक सकते हैं.


स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट देखने में सुविधा हो इसी उद्देश्य से नीचे डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है जिस पर क्लिक कर एमपी बोर्ड 9 वीं और 11 वीं का रिजल्ट देखा जा सकता है. MP Board 9th 11th Results 


मध्य प्रदेश बोर्ड ने इन कक्षाओं का रिजल्ट ऐसे समय में जारी किया है जब अधिकांश राज्यों के परीक्षा बोर्डों ने अपनी अपनी परीक्षाओं या फिर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को स्थगित कर दिया है. ऐसी परिस्थितियों में निश्चित रूप से यह बोर्ड की अच्छी कार्य कुशलता का परिचय है.


मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एमपी बोर्ड 10वीं और एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इसके साथ ही 5वीं और 8वीं की आगामी विषयों की परीक्षाएं भी निरस्त कर दी गई थी. इसके पहले सरकार ने सभी स्कूलों / कालेजों को 31 मार्च तक के लिए बंद किया था.


अन्य प्रदेश के सरकारों की भांति मध्य प्रदेश सरकार भी कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए गैर बोर्ड माध्यमिक कक्षाओं पहली से चौथी और छठी व सातवीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने पर विचार करा रहा है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI