MPBSE 10th 12th Result 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, एमपीबीएसई ने रिजल्ट रिलीज की तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब किसी भी समय नतीजे जारी करने की डेट की घोषणा हो सकती है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की एमपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, जल्द ही इस बारे में अपडेट साझा किया जा सकता है. परिणाम इसी महीने जारी होने की संभावना है.


कब आएगा एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024


मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे कब तक जारी होंगे, इस बारे में बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नतीजे 20 से 25 अप्रैल के बीच घोषित किए जा सकते हैं. ऐसी भी संभावना है कि नतीजों के पहले उनके रिलीज होने की डेट का ऐलान किया जाए.


इस वेबसाइट पर रखें नजर


एमपी बोर्ड नतीजों के बारे में अपडेट जानने और रिलीज होने के बाद इन्हें चेक करने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते है – mpbse.nic.in. इसके साथ ही आप एसएमएस से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए अपने फोन के मैसेज सेक्शन में जाकर टाइप करें MP10 रोल नंबर या MP12 रोल नंबर और भेज दे 56263 पर. नतीजे आपके फोन में कुछ देर बाद आ जाएंगे.


कैसा रहा पिछले सालों का रिजल्ट


एमपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के पिछले पांच सालों के रिजल्ट पर एक नजर डालते हैं.


दसवीं का पिछले सालों का परिणाम कैसा रहा


साल 2023 – 63.29 परसेंट


साल 2022 – 53.78 परसेंट


साल 2021 – 100 परसेंट


साल 2020 – 62.84 परसेंट


साल 2019 – 61.32 परसेंट.


बारहवीं का पिछले सालों का परिणाम कैसा रहा


साल 2023 – 55.28 परसेंट


साल 2022 – 72.72 परसेंट


साल 2021 – 100 परसेंट


साल 2020 – 68.81 परसेंट


साल 2019 – 72.37 परसेंट.


कब आया था रिजल्ट


पिछले साल एमपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा 25 मई 2024 के दिन की गई थी. इस लिहाज से इस बार रिजल्ट जल्दी जारी किए जा सकते हैं. साल 2022 में रिजल्ट 29 अप्रैल के दिन जारी हुआ था. साल 2021 में कोविड के कारण पूरे मार्क्स मिले थे और दोनों क्लास में 100 परसेंट बच्चे पास हुए थे. 


यह भी पढ़ें: कॉमर्स वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI