MP Police Constable Result 2024 Out: मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश इंप्लॉइज सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – esb.mp.gov.in. इसके साथ ही रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे भी साझा किया गया है.
इन तारीखों पर हुआ था एग्जाम
बता दें कि एमपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त से 18 सितंबर 2024 के बीच किया गया था. परीक्षा राज्य के 18 जिलों में आयोजित हुई थी. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम में भाग लिया था. इसी के नतीजे अब जारी हुए हैं.
अब है अगले राउंड की बारी
सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट यानी पीईटी देना होगा. पहला राउंड पास करने वाले कैंडिडेट की अगले राउंड में जा पाएंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7411 पद पर भर्ती होगी, जिसकी प्रक्रिया चल रही है.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी esb.mp.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एमपी पुलिस रिजल्ट लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और एंटर कर दें.
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- ये आगे आपके काम आ सकता है. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब आगे के चरणों की परीक्षा देनी होगी.
- इसमें पीईटी, पीएसटी, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल है.
- इस बारे में कोई भी अपडेट पाने के लिए समय-समय पर वेबसाइट देखते रहें.
रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: बिना कोचिंग के पास की UPSC परीक्षा, ऐसा रहा IAS बनने का सफर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI