MPBSE Board Results 2023 Live: एमपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
MP MPBSE Board 10th 12th Results 2023 Live: मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन छात्रों ने एग्जाम दिया हो, वे रिजल्ट इन वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
LIVE
Background
MP MPBSE Board Results 2023 Live: मध्य प्रदेश बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. आज यानी 25 मई 2023 दिन गुरुवार को एमपीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजों का एलान किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद मध्य प्रदेश बोर्ड की वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा. यहां रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा, जहां से छात्र नतीजे चेक कर सकते हैं. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज दोपहर में नतीजे जारी करेगा.
इन वेबसाइट पर करें चेक MPBSE Board 10th 12th Results 2023
एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी होने के बाद इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं.
mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
mpbse.nic.in.
रिलीज होने के बाद ऐसे चेक करें मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2023
- एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी होने के बाद चेक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.
- सबसे पहले mpresults.nic.in या ऊपर बतायी गई किसी भी वेबसाइट पर जाएं.
- यहां MP Board 12th Result 2023 या MP Board 10th Result 2023 नाम का लिंक दिया होगा. आपको जिस क्लास के नतीजे देखने हैं उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल डालने होंगे.
- डिटेल डालें जैसे रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर और सबिमट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा
एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया गया था. मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं के एग्जाम 1 मार्च से 27 मार्च 2023 के बीच आयोजित किए गए थे. वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित हुई थी. इन्हीं परीक्षाओं के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे.
ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
एसएमएस से रिजल्ट चेक करने के लिए अपने फोन के मैसेज सेक्शन में जाकर टाइप करें MPBSE10Roll Number या MPBSE12Roll Number और भेज दें 56263 पर. कुछ देर में नतीजे आपके फोन पर आ जाएंगे. आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है उसके हिसाब से रोल नंबर सेंड कर दें.
MPBSE Board Results 2023 Live: ये हैं दसवीं और बारहवीं के टॉपर
एमपी बोर्ड दसवीं में मृदुल पाल और 12वीं में नारायण शर्मा ने टॉप किया. नारायण शर्मा ने विज्ञान संकाय से टॉप किया है.
MPBSE Board Results 2023 Live: ये हैं 12वीं कॉमर्स के टॉपर
एमपी बोर्ड 12वीं में पहले स्थान पर प्रिंसी खेमासारा, अनी जैन, यशवर्धन सिंघ, अनामिका ओझा और दिव्यांशी जैन रहे. इन सभी के 482 अंक हैं. दूसरे स्थान पर शान्वी सिंह रही 481 अंक के साथ. तीसरे स्थान पर आयुषी जैन, आकश पांडे और अविष्का सोनी रहे.
MPBSE Board Results 2023 Live: ऐसे रहे इस साल के हाईस्कूल के नतीजे
इस साल एमपी बोर्ड दसवीं के नतीजे इस प्रकार रहे हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं परीक्षा में 63.29% विद्यार्थी पास हुए हैं. जिसमें कुल 60.26% छात्र और 66.47 फीसदी छात्राएं शामिल हैं.
MPBSE Board Results 2023 Live: ये रहे 12वीं के साइंस के टॉपर
एमपी बोर्ड 12वीं में इस बार साइंस में नारायण शर्मा ने पहला स्थान पाया है. दूसरे स्थान पर रहे नितिन लोधी और तीसरे पर रहीं प्राती पटेल.
MPBSE Board Results 2023 Live: ये हैं 12वीं के आर्ट्स के टॉपर
ये हैं एमपी बोर्ड 12वीं के आर्ट्स के टॉपर
पहला स्थान- मौली नेमा (489 अंक)
दूसरा स्थान- सोनाक्षी परमार (487 अंक)
दूसरा स्थान- समीका वर्मा (487 अंक)
तीसरा स्थान- आर्या झिरा (486 अंक)
चौथा स्थान- श्रुति श्रीवास्तव (484 अंक)
चौथा स्थान- हुसैन खान (484 अंक)
पांचवां स्थान- दीक्षिता जैन (483 अंक)
पांचवां स्थान- संध्या पाटीदार (483 अंक)