MP Board 12th Datesheet 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने एमपी बोर्ड के कक्षा 12 वीं के शेष पेपरों कि परीक्षाओं का शेड्यूल बदल दिया है मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं कक्षा के शेष विषयों की परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक आयोजित की जायेगी. परिवर्तित परीक्षा शेड्यूल मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर उपलब्ध है परीक्षार्थी इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल नीचे भी दिया गया है. जिसे स्टूडेंट्स चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बतादें कि नए बदले हुए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 9 जून 2020 को सुबह हायर मैथमेटिक्स के स्थान पर अब केमिस्ट्री और दोपहर में भूगोल (ज्योग्राफी) का पेपर होगा. और अब हायर मैथमेटिक्स का पेपर 15 जून को सुबह 9 बजे से होगा. 16 जून को फर्स्ट शिफ्ट में अर्थशास्त्र का पेपर और सेकेंड शिफ्ट में क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर का पेपर होगा. अन्य पेपरों में की परीक्षा तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वे यथावत होंगें. मध्य प्रदेश बोर्ड 12 वीं कक्षा के शेष विषयों की परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी. प्रथम पाली सुबह 9 बजे से दोपह र 12 बजे तक तथा सेकेंड पाली दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगी.
दिनांक परीक्षा का दिन परीक्षा का समय विषय
9 जून 2020 मंगलवार 9.00 AM से 12.00 AM केमिस्ट्री
2.00 PM से 5.00 PM  ज्योग्राफी  (भूगोल)
10 जून 2020 बुधवार 9.00 AM से 12.00 AM बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी
2.00 PM से 5.00 PM फर्स्ट क्वेश्चन पेपर वोकेशनल कोर्स
11 जून 2020 गुरूवार 9.00 AM से 12.00 AM बायोलॉजी
2.00 PM से 5.00 PM कोई पेपर नहीं
12 जून 2020 शुक्रवार 9.00 AM से 12.00 AM बिजनेस इकोनॉमिक्स
2.00 PM से 5.00 PM एनिमल हस्बेंड्री मिल्कट्रेड पॉल्ट्रीइंग एंड फिशरीज
13 जून 2020 शनिवार 9.00 AM से 12.00 AM पॉलिटिकल साइंस
2.00 PM से 5.00 PM एनाटॉमी/ फीजियोलॉजी एंड हेल्थ / स्टिल लाइफ एंड डिजाइन / सेकंड क्वेश्चन पेपर वोकेशनल कोर्स
15 जून 2020 सोमवार 9.00 AM से 12.00 AM हायर मैथमेटिक्स
2.00 PM से 5.00 PM साइंस एलिमेंट्स / हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट / थर्ड क्वेश्चन पेपर वोकेशनल कोर्स
15 जून 2020 मंगलवार 9.00 AM से 12.00 AM अर्थशास्त्र
2.00 PM से 5.00 PM क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर
 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI