एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जारी किये जायेंगे. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा 12वीं का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकेंगे.
30 साल बाद पहली बार होगा ऐसा
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन हर साल 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ घोषित करता था. परन्तु इस बार कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समय पर शुरू तो हुई लेकिन बीच में ही स्थगित कर देनी पड़ी. बाद में मध्य प्रदेश सरकार ने कक्षा 10वीं की बाक़ी बची परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया और 12वीं की परीक्षाओं को 9 जून से 16 जून के बीच करवाई. इस कारण इस बार कक्षा 10वीं का रिजल्ट 12वीं के पहले अर्थात 4 जुलाई को जारी कर दिया गया. ऐसा 30 साल बाद पहली बार हुआ कि एमपी बोर्ड ने 12वीं के पहले 10वीं का रिजल्ट जारी किया हो.
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2020
गौरतलब है कि इस साल एमपी बोर्ड की दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 02 मार्च 2020 से शुरू हुई थी. लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 19 मार्च 2020 को स्थगित कर दी गई. जिस समय एमपी बोर्ड परीक्षा स्थगित की गई थी उस समय 12वीं क्लास के 9 और 10वीं क्लस के 2 पेपर्स की परीक्षाएं होनी बाकी थी. बाद में बोर्ड ने 10वीं क्लास की पेंडिंग परीक्षा को रद्द कर दिया और 12वीं कक्षा की बची परीक्षा का आयोजन 9 जून से 16 जून 2020 तक करवाया गया. इस बार इस परीक्षा में करीब 19 लाख 50 हजार छात्र शामिल हुए थे.
एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
वर्ष 2020 और 2019 के एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की बात करें तो 2019 में कुल पासिंग परसेंटेज 61.32% था जबकि 2020 में कक्षा 10 वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 62.84% रहा. जहां 2019 में कुल 63.69% लड़कियां सफल हुई थीं वहीँ 2020 में 65.87% लड़कियां सफल घोषित की गई हैं. लड़कों के मामले में भी इस साल का रिजल्ट पिछली साल की अपेक्षा अच्छा था. जहां 2019 में कुल 59.15% लड़के सफल हुए थे वहीँ 2020 में 60.09% लड़के सफल घोषित किए गए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI