(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MPBSE MP Board 12th result: कुछ ही देर में mpresults.nic.in पर जारी होगा एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के नतीजे कुछ ही देर में घोषित किये जाने वाले हैं. ये नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल साईट पर जारी होने के बाद चेक किये जा सकेंगें.
MPBSE MP Board 12th result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन {एमपीबीएसई} बस कुछ ही देर में कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है. करीब 8.50 लाख स्टूडेंट्स इस रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतजार बस थोड़ी ही देर में ख़त्म होने वाला है. आज यानी 27 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी किये जायेंगें. नतीजों में कुछ घंटे बाकी रह गए हैं. जैसे जैसे समय करीब आ रहा है स्टूडेंट्स के दिलों की धड़कने तेज होती जा रही हैं.
एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा
आपको बता दें कि इस बार 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इस बार एमपी बोर्ड की ये परीक्षाएं 2 मार्च से 31 मार्च के बीच प्रसावित थी. जिसमें से कुछ पेपरों की परीक्षाएं हुई भी लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडान के कारण इन परीक्षाओं को बीच में ही स्थगित करना पड़ा.
बाद में शिवराज सिंह चौहान वाली मध्य प्रदेश सरकार ने 12वीं की शेष परीक्षाओं को 9 जून से 16 जून के बीच आयोजित करवाया. उसके बाद इन कापियों का मूल्यांकन कार्य भी पूरा करवाया गया. जिसका रिजल्ट आज बस कुछ ही देर में घोषित किया जाने वाला है. नतीजों की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
मेधावी स्टूडेंट्स को दिया जाएगा लैपटॉप
एमपी बोर्ड के कक्षा 12वीं के मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने की योजना को फिर से शुरू किया गया है. इसकी घोषणा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की. इस योजना के तहत इसका लाभ रेगुलर और प्राइवेट दोनों प्रकार के स्टूडेंट्स को दिया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप खरीदने के लिए25 हज़ार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. आपको बतादें कि इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पिछले कार्यकाल में शुरू की थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI