एमपी हाईकोर्ट ने सिविल जज क्लास -2 (एंट्री लेवेल) ऑनलाइन प्रिलिम्स परीक्षा -2019 (चरण- II) की फाइनल आंसर-की और कट-ऑफ के साथ रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने 20 मार्च 2021 को आयोजित की गई एमपी उच्च न्यायालय परीक्षा 2019 दी थी वे MPCJ परिणाम एमपी उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
कुल 1942 उम्मीदवार हुए सफल
MPCJ परिणाम 2021 के अनुसार, कुल 1942 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है. बता दें कि जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर सेलेक्शन लिस्ट में हैं वे मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. एमपी सिविल जज मेन्स परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी बाद में अधिसूचित की जाएगी.
मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने से पहले, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को रेलिवेंट डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपियों के साथ लिफाफे पर पोस्ट का नाम लिखकर एग्जाम सेल, प्रशासनिक भवन, हाईकोर्ट MP जबलपुर (एमपी), पिन कोड-482001 (डाक या खुद जाकर) के पते पर 9 जुलाई 2021 को या उससे पहले भेजना होगा.
MPCJ 2021 परिणाम कैसे डाउनलोड करें?
1-MP उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं.
2-होम पेज पर ‘ रिजल्ट ऑफ ऑनलाइन प्रिलिम्स ऑफ m.p.civil judge class-ii (entry level) एग्जाम-2019 (फेज-2) के साथ एप्लिकेशन फॉर्म फॉर मेन एग्जाम’ के लिंक पर क्लिक करें.
3-एमपी सिविल जज रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें
4-चयनित उम्मीदवारों की सूची देखें
उम्मीदवार मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर-की और कट ऑफ मार्क्स भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें
NEET 2021 परीक्षा पर जल्द फैसला आने की उम्मीद, स्टूडेंट्स कर रहे अक्टूबर तक Exam स्थगित करने की मांग
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI