MPPEB Declares MP PNST Result 2021: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी प्री-नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एमपी पीएनएसटी परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – peb.mp.gov.in बता दें कि एमपी प्री-नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट (MP PNST 2021) का आयोजन 17 और 18 अक्टूबर 2022 के दिन किया गया. इस परीक्षा की आंसर-की 27 अक्टूबर 2022 के दिन जारी हुई थी. अब नतीजे घोषित किए गए हैं.


इतनी सीटों पर होगा एडमिशन


बता दें कि मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट का आयोजन मध्य प्रदेश के 6 सरकार संचालित इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए हुआ था. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 810 पद भरे जाएंगे. जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा उन्हें चार साल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश मिलेगा.


ऐसे चेक करें नतीजे



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी peb.mp.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - “Result -Pre-Nursing Selection Test (PNST) - 2021”.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर, रोल नबंर, डेट ऑफ बर्थ, टीएसी कोड डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही एमपीपीईबी पीएनएसटी रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है वे अब आगे की प्रक्रिया और अपडेट के लिए एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें. यहीं से उन्हें आगे की प्रक्रिया की जानकारी मिलेगी.

  • एग्जाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती परीक्षाओं की तारीख जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI