MPPEB DAHET Diploma in Animal Husbandry Entrance Test Result 2020: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल {MPPEB} भोपाल ने एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2020 के नतीजे जारी कर दिये हैं. जो कैंडिडेट्स पशुपालन में डिप्लोमा के लिए एंट्रेंस एग्जाम 2020 में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट एमपी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2020 के रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी चेक किये जा सकते हैं.


एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2020 का रिजल्ट -डायरेक्ट लिंक 


एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा  को प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रों पर 7 नवंबर 2020 को आयोजित किया गया था. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 26 अक्टूबर 2020 को जारी किये गए थे. इस परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल {Madhya Pradesh Vyapam-MPPEB} द्वारा किया गया था.


एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में एडमिशन दिया जाता हैं. यह राज्य स्तर की लिखित परीक्षा हैं. जो हर साल आयोजित की जाती हैं.


मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने


एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का नोटिफिकेशन जुन्न 2020 में जारी कर पात्र कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आमंत्रित किया था. इसके लिए काफी संख्या में वे उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश से पशुपालन डिप्लोमा कोर्स (MP DAHET Application Form 2020) करना चाहते तह वे अपने आवेदन फॉर्म  9 जून 2020 से एमपीपीईबी (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in से अपना एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करना शुरू कर दिए थे.


आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 जून थी तथा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन 28 जून 2020 तक किया जा सकता था. एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2020  के लिए लिखित परीक्षा 18 और 19 जुलाई को होनी थी परन्तु कोरोना के चलते यह परीक्षा 7 नवंबर 2020 को आयोजित की गई.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI