MPPEB MP Gramin Krishi Vistar Adhikari Answer Key 2021: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड {MPPEB –एपीपीईबी} की ओर राज्य के कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा 2020 की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. MPPEB AEO RAEO Answer Key बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर अपलोड की गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी वहां जाकर या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर MPPEB AEO RAEO Answer Key को चेक कर सकते हैं. इसके बाद यदि उन्हें किसी प्रश्न/उत्तर पर किसी प्रकार की आपत्ति है तो वे उसे ऑनलाइन मोड़ में दर्ज करा सकते है.
MPPEB AEO RAEO Answer Key- डायरेक्ट लिंक
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एमपी कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) भर्ती परीक्षा 2020 को 10 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में, पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक हुई थी. एमपी कृषि विकास अधिकारी परीक्षा 2020 में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 3 फरवरी, 2021 को जारी किया गया था.
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर, 2020 से शुरू की थी और यह प्रक्रिया 24 नवंबर, 2020 तक चली थी. गौरतलब है कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 863 रिक्त पदों को भरा जाना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI