MPPSC Assistant Professor Result 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने आज, 13 नवंबर, 2024 को असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. समाजशास्त्र और भौतिकी के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम अब एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्ट एमपीपीएससी की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
MPPSC Assistant Professor Result 2022: अगस्त में हुई थी परीक्षा
समाजशास्त्र और भौतिकी विषयों के लिए यह लिखित परीक्षा 4 अगस्त, 2024 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. परीक्षा का पहला पेपर सुबह 10 से 11 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में उन उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन किया था.
MPPSC Assistant Professor Result 2022: रिक्त पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत समाजशास्त्र विषय में कुल 80 पदों और भौतिकी विषय में 115 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी. उम्मीदवारों को इन पदों के लिए चयनित होने के बाद विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में सेवा देने का अवसर मिलेगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
MPPSC Assistant Professor Result 2022: रिजल्ट चेक करने का तरीका
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के 'What's New' सेक्शन में जाएं और एक नया पेज खुलेगा.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार 'MPPSC Assistant Professor Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर देख सकते हैं.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार रिजल्ट की पीडीएफ को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI