MPPSC PCS Result 2019 Released: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट सर्विस एग्जाम 2019 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – mppsc.mp.gov.in. ये नतीजे फाइनल परीक्षा के हैं और इंटरव्यू राउंड के बाद जारी हुए हैं. नीचे दिए लिंक से रिजल्ट भी चेक कर सकते हैं और यहां दिए स्टेप्स भी फॉलो कर सकते हैं.


इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mppsc.mp.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा State Service Exam Merit List. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक पीडीएफ फाइल आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखायी देगी.

  • इस पीडीएफ फाइल पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

  • देखें कि इसमें आपका नाम है या नहीं. आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

  • डाउनलोड करने के बाद आप इसका प्रिंट निकाल सकते हैं.

  • इस रिजल्ट की फाइल में आपको जो डिटेल दिखेंगे, वे इस प्रकार हैं – कैंडिडेट का नाम, कैटेगरी, मेन और इंटरव्यू एग्जाम में आए नंबर और कुल मार्क्स.

  • आप यहां से सभी प्रकार की जानकारी डिटेल में पा सकते हैं और अपडेट्स भी चेक कर सकते हैं.


कौन बनें इस बार के टॉपर


इस बार की टॉपर्स की लिस्ट में जिन कैंडिडेट्स का नाम है, वे सब लड़कियां हैं यानी इस बार के नतीजों में लड़कियों ने परचम फहराया है. एमपीपीएससी 2019 टॉपर हैं प्रिया पाठक. दूसरे स्थान पर हैं शिवांगी बघेल और तीसरे स्थान पर हैं पूजा सोनी. तीनों ही पायदान पर लड़कियां का कब्जा है. चौथे  स्थान पर लड़का है जिसका नाम है – राहुल कुमार पटेल और पांचवें स्थान पर फिर लड़की है, नाम है निधि मिश्रा.


यहां से देखें रिजल्ट.


यह भी पढ़ें: यहां सेक्शन ऑफिसर के पद पर निकली भर्ती, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी महीने की सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI