मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तरफ से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नतीजे आयोग की आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जारी किए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट उम्मीदवार यहां दिए गए तरीके के जरिए देख सकते हैं.


परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 11 से लेकर 16 मार्च 2024 तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इसमें कुल 800 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. अब इन सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी डेट जल्द घोषित की जाएगी.


इस परीक्षा का आयोजन इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल, बड़वानी और बालाघाट जैसे प्रमुख शहरों में किया गया था. अब परीक्षा के अगले चरण के रूप में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-

 


कट ऑफ और इंटरव्यू


आयोग ने कहा है कि श्रेणीवार कट ऑफ नंबर और अभ्यर्थियों को मिलने वाले प्राप्तांक अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे. बताते चलें कि भाग-अ में 204 पदों पर भर्ती के लिए 659 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. वहीं, भाग-बी के 25 पदों के लिए 141 उम्मीदवारों को सफलता मिली है. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 229 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें.


यह भी पढ़ें- 


कैसे चेक करें परिणाम



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले mppsc.mp.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर उपलब्ध 'परिणाम' टैब पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद 'एमपीपीएससी 2023 परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में परिणाम खुलेगा.

  • स्टेप 5: फिर अपने रोल नंबर को खोजने के लिए Ctrl+F का उपयोग करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार पीडीएफ को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर रख लें.


यह भी पढ़ें-

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI