जिस किसी भी परीक्षार्थी को आयोग द्वारा जारी किसी भी आंसर की के किसी भी प्रश्न और उत्तर पर असहमति है. तो वे इस पर अपनी आपत्ति 8 मार्च तक भेज सकते हैं. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एमपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स 2020 की आपत्तियों को डाक द्वारा MPSC, कूपरेज MTNL Bldg, 7 वीं या 8 वीं मंजिल, महर्षि कर्वे रोड, कुपरेज, मुंबई 400021 के पते पर एमपीएससी कार्यालय को भेजना होगा. इस तारीख के बाद किसी भी कैंडिडेट्स द्वारा भेजी गई आपत्ति को स्वीकार नहीं की जायेगी. इन आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा.
विदित है कि एमपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 ( MPSC State Service Prelims Exam 2021 ) का आयोजन 27 मार्च 2021 को किया गया था. एमपीएससी इंजीनियरिंग सेवा भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 217 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
MPSC ने विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव करते हुए संशोधित कैलेंडर जारी किया है. संशोधित कैलेंडर के मुताबिक़ महाराष्ट्र सबऑर्डिनेट सर्विस ग्रुप बी कंबाइंड एग्जाम 2020 (Maharashtra Subordinate Services Group B Combined Exam 2020) का आयोजन 11 अप्रैल, 2021 को किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI