MPSOS 10th &12th Result 2020: मध्य प्रदेश ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड (MPSOS) ने ‘रुक जाना नहीं’ स्कीम के तहत कक्षा-10 और कक्षा-12 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. MPSOS ने यह रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर घोषित किया है. कक्षा-10 और कक्षा-12 का ऐसे स्टूडेंट्स जो ‘रुक जाना नहीं’ स्कीम के तहत परीक्षा दिए थे वे MPSOS की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in या mpsosebresult.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


अगस्त और सितंबर में आयोजित हुई थी यह परीक्षा- MPSOS की ‘रुक जाना नहीं’ स्कीम के तहत कक्षा-10 की परीक्षाएं 17 अगस्त 2020 से लेकर 26 अगस्त 2020 तक कराई गई थी जबकि कक्षा-12 की परीक्षाएं 17 अगस्त 2020 से लेकर 31 अगस्त 2020 के बीच कराई गई थी. जबकि MPSOS के ही तहत कक्षा-10 और कक्षा-12 के प्राइवेट स्टूडेंट्स की परीक्षाएं 17 अगस्त 2020 से लेकर 02 सितंबर 2020 तक कराई गई थी.




आपको यह भी बता दें कि MPSOS ‘रुक जाना नहीं’ स्कीम के तहत कक्षा-10 और कक्षा-12 की ये परीक्षाएं साल में दो बार कराई जाती हैं. जिसमें पहली बार यह परीक्षा जून में और दूसरी बार यह परीक्षा दिसंबर में कराई जाती है. चूंकि कोरोना महामारी की वजह से यह परीक्षा जून में नहीं कराई जा सकी थी इसलिए यह परीक्षा अगस्त में कराई गयी थी. इसीलिए इसे अगस्त परीक्षा का नाम प्रदान किया गया.


क्या है? ‘रुक जाना नहीं’ स्कीम- मध्य प्रदेश की ‘रुक जाना नहीं’ स्कीम के तहत कक्षा-10 और कक्षा-12 के उन स्टूडेंट्स को परीक्षा देने का मौका दिया जाता है कि जो MP बोर्ड की मेन परीक्षा में फेल हो जाते हैं. इसके तहत स्टूडेंट्स जिन विषयों की परीक्षा देना चाहते हैं उन विषयों के लिए अलग से ऑनलाइन आवेदन भरना होता है और निर्धारित परीक्षा शुल्क भी जमा करना होता है. इसके उपरांत ही वे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. 


JEE Advanced: जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 27 सितंबर को, जानें JEE Advanced परीक्षा ड्रेस कोड एवं गाइडलाइन्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI