महाराष्ट्र राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शानदार खबर है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग ने महाराष्ट्र ओपन स्कूल रिजल्ट 2022 जारी किया है. उम्मीदवार MSBOS की आधिकारिक वेबसाइट msbos.mh-ssc.ac.in या msos.ac.in से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.


कब हुआ था परीक्षा का आयोजन
कक्षा 5 और 8 के लिए महाराष्ट्र ओपन स्कूल परीक्षा 30 दिसंबर 2021 और 8 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पुणे, औरंगाबाद, कोल्हापुर,कोंकण, मुंबई और अमरावती के सभी छह डिवीजनों में आयोजित की गई थी. 5वीं, 8वीं ओपन स्कूल परीक्षा में शामिल हुए छात्र ध्यान रखें कि आज केवल स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे. अंतिम पास प्रमाण पत्र नियत समय में ही जारी किया जाएगा. MSBOS उन छात्रों और लोगों के लिए शुरू किया गया था, जिन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा था और वे अपनी शिक्षा को पूरा करना चाहते हैं. इसके गठन के दौरान, यह भी कहा गया था कि MSBOS कक्षा 10 और 12 के लिए भी परीक्षा आयोजित करेगा. जबकि वर्तमान में MSBOS में केवल कक्षा 5 और 8 शामिल हैं.


इन चरणों के माध्यम से करें महाराष्ट्र ओपन स्कूल का रिजल्ट चेक



  • चरण 1: परिणाम देखने के लिए सबसे पहले एमएसबीओएस की आधिकारिक वेबसाइट www.msos.ac.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें.

  • चरण 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • चरण 5: भविष्य के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.


​​RRB Scorecard: रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया CBT-1 का स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें चेक


​​DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली में सरकारी नौकरी करने का बड़ा मौका, इन पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI