NABARD Result 2020: नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
नाबार्ड ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए (राजभाषा / लीगल) प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. ऑफिशियल वेबसाइट से करें चेक...
NABARD Asst Manager Prelims Result 2020: नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर ऑफिसर ग्रेड ए (राजभाषा / लीगल) प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये नतीजे NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. NABARD असिस्टेंट मैनेजर प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए सभी परीक्षार्थी प्रीलिम्स के रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए प्रीलिम्स परीक्षा 25 फरवरी 2020 को हुई थी और इसका रिजल्ट आज दिनांक 24 मार्च 2020 को घोषित किया गया. यह रिजल्ट ऑफिशियल साईट पर पीडीएफ फाइल में उपलब्ध है. इसे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.
NABARD Asst Manager Prelims Result 2020 के लिए क्लिक करें
नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की जायेगी. मुख्य परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इंटरव्यू में शामिल हुए अभ्यर्थियों के द्वारा मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों को जोड़कर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इस मेरिट लिस्ट के आधार पर योग्यतम परीक्षार्थियों की नियुक्ति नाबार्ड के रुरल डेवलपमेंट बैंकिंग सर्विस, राजभाषा सर्विस और लीगल सर्विस विभाग में की जायेगी.
विदित हो कि नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने रुरल डेवलपमेंट बैंकिंग सर्विस, राजभाषा सर्विस और लीगल सर्विस विभागों में असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के कुल रिक्त 150 पदों पर भर्ती के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2020 से 3 फरवरी 2020 तक चली थी. 25 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने लिए योग्य परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कर 17 फरवरी 2020 को जारी किया गया था.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI