NBSE 10th &12th result 2020 declare: नागालैंड माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 10वीं (NBSE HSLC Result) और 12वीं (NBSE HSSLC Result) बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. नागालैंड बोर्ड की 10वीं परीक्षा में कुल 70.02% स्टूडेंट्स पास हुए है. जबकि 12वीं कक्षा का रिजल्ट 73.6% प्रतिशत रहा है. यह रिजल्ट नागालैंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अन्य वेबसाइट पर उपलब्ध है. यह रिजल्ट नागालैंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अन्य वेबसाइट पर उपलब्ध है. नागालैंड बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर या नीचे दिए गए अन्य साइटों पर चेक कर सकते हैं.

  • com

  • com


विदित हो नागालैंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू हुई थी. कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी 2020 को जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी को शुरू हुई थी. वही 10वीं की परीक्षा 26 फरवरी को और 12वीं की परीक्षा 4 मार्च को संपन्न हुई.

इसके बाद नागालैंड बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू करवा दिया था. लॉकडाउन के पहले बोर्ड की अधिकांश कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका था. जो कापियां शेष रह गई थीं उनका मूल्यांकन शिक्षकों ने अपने घर पर ही रहकर कर दिया था. उसके बाद सारी कापियों और विषयवार अंकपत्रों को बोर्ड के पास भेज दिया गया था. रिजल्ट को फाइनल रूप देकर आज दिनांक 30 मई को जारी कर दिया गया.

नागालैंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, 2019: एक नजर में

वर्ष 2019 में नगालैंड बोर्ड के कक्षा 10वीं HSLC और 12वीं HSSLC का परिणाम 2 मई 2019 को जारी कर दिया गया था. जिसमें 10वीं की परीक्षा में 68.29 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं कक्षा 12वीं में 98 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.

बिना इंटरनेट SMS के द्वारा ऐसे प्राप्त करें नागालैंड बोर्ड 10th और 12th रिजल्ट

एसएमएस पर अपना HSLC (कक्षा 10वीं) परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए, स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर SMS के माध्यम से 56070 पर भेजना होगा. इसके लिए स्टूडेंट्स SMS पर NB10<स्पेस>रोल नंबर टाइप कर 56070 पर भेज दें. तुरंत आपका रिजल्ट स्क्रीन पर SMS से प्राप्त हो जायेगा.

इसी तरह HSSLC (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट चेक करने के लिए NB12<स्पेस>रोल नंबर टाइप कर 56070 पर भेज दें. आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर शो हो जायेगा.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI