NATA 2021 Result: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने NATA 2021 सेकेंड टेस्ट का रिजल्ट किया जारी, यहां करें चेक
NATA 2021 Result: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने NATA 2021 दूसरे टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
![NATA 2021 Result: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने NATA 2021 सेकेंड टेस्ट का रिजल्ट किया जारी, यहां करें चेक NATA 2021 Result: Council of Architecture released NATA 2021 2nd test result NATA 2021 Result: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने NATA 2021 सेकेंड टेस्ट का रिजल्ट किया जारी, यहां करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/89097f7f544cd7fda6b9c81fd050c0ad_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने NATA 2021 के दूसरे टेस्ट का परिणाम जारी कर दिया. टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम NATA की आधिकारिक वेबसाइट http://www/nata.in/ पर जाकर देख सकते हैं.
NATA 2021 का दूसरा टेस्ट 11 जुलाई को भारत के 248 केंद्रों और अंतरराष्ट्रीय शहरों में 06 केंद्रों पर आयोजित किया गया था. परीक्षा के लिए कुल 21657 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. सेकेंड टेस्ट में 11583 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है. बता दें कि काउंसिल के कंपिटेंट अथॉरिटी ने 3 सितंबर 2021 को NATA 2021 का तीसरा टेस्ट आयोजित करने का निर्णय लिया है. ये फैसला देश के विभिन्न हिस्सों में महामारी और कंटेंटमेंट जोन को देखते हुए लिया गया है.
NATA 2021 सेकेंड टेस्ट का परिणाम कैसे करें चेक
सबसे पहले NATA की आधिकारिक वेबसाइट http://www/nata.in/ पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए 'रिजल्ट' सेक्शन में जाएं.
लिस्ट में उपलब्ध उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें.
ऑल्टरनेटिवली यहां NATA 2021 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन करने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करें.
सबमिट पर क्लिक करें, चेक करें और NATA 2021 रिजल्ट डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर रख लें.
उम्मीदवारों को 200 में से 75 मार्क्स हासिल करने होंगे
NATA 2021 को क्वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को कुल 200 अंकों में से 75 अंक हासिल करने होंगे. जो उम्मीदवार पहली और दूसरी दोनों परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें दोनों टेस्ट के लिए CoA द्वारा अलग-अलग स्कोरकार्ड जारी किए जाएंगे. क्वालिफाई डिक्लेयर किए गए कैंडिडेट्स कॉलेजों में BArch प्रवेश के लिए आवेदन करने लिए एलिजिबल हैं.
ये भी पढ़ें
NEET UG 2021: कुवैत के बाद अब दुबई में भी बनाया गया NEET एग्जाम सेंटर
AP Inter Result 2021: आंध्र प्रदेश 12वीं के नतीजे आज 4 बजे होंगे घोषित, ऐसे चेक करें परिणाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)