वास्तुकला परिषद या काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर  द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2021 या एनएटीए 2021 के पहले टेस्ट के नतीजे अब 20 अप्रैल 2021 तक घोषित किए जाएंगे. पहले कहा जा रहा था कि नतीजे 14 अप्रैल यानी आज घोषित किए जाने हैं. लेकिन अब इसकी संभावना बहुत कम है.


काउसिंल ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी है जानकारी


वहीं काउंसिल ने रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर किसी भी प्रकार की अटकलों और अफवाहों से  बचने के लिए एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि सभी को सूचित किया जाता है कि 10 अप्रैल को आयोजित किए गए NATA 2021 के पहले चरण का परिणाम अब 20 अप्रैल 2021 को या 20 अप्रैल 2021 तक डिक्लेयर किया जाएगा.  कैंडिडेट्स और पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए NATA की वेबसाइट पर विजिट करते रहें. किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए कैंडिडेट्स NATA  हेल्पडेस्क पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. हेल्प डेस्क नंबर है- 9560707764, 9319275557 या फिर nata.helpdesk2021@gmail.comपर ईमेल भी कर सकते हैं.


पोर्टल पर उपलब्ध होगा रिजल्ट


NATA 2021 का परिणाम एग्जाम अथॉरिटी द्वारा NATA 2021 स्कोरकार्ड के रूप में घोषित किया जाएगा, जो परीक्षा पोर्टल nata.in के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध होगा. अधिसूचना के अनुसार, NATA 2021 परीक्षा के लिए क्वालिफाई मार्क्स 75 अंक हैं. इस वर्ष जारी NATA 2021 स्कोरकार्ड केवल शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए प्रवेश के लिए मान्य होगा.


NATA 2021 का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?


Step 1: आधिकारिक वेबसाइट यानी nata.in पर जाएं


Step 2: यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो NATA 2020 1st Test Result


Step 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके एग्जाम पोर्टल पर लॉगइन करें.


Step 4: ऐसा करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर स्कोरकार्ड के रूप में दिख जाएगा


Step 5: पीडीएफ फॉरमेट में उपलब्ध इस रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.


Step 6: चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


ये भी पढ़ें


PM मोदी आज एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की 95वीं वार्षिक मीटिंग को करेंगे संबोधित


CBSE और शिक्षा मंत्रालय की बैठक में बोर्ड एग्जाम 2021 पर हुई चर्चा, कैंसिल करने को लेकर नहीं हुआ कोई फैसला


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI