NATA 2020 Result: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्टर (CoA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) परीक्षा फर्स्ट स्टेज के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. काउंसिल ने NATA रिजल्ट के साथ- साथ, रिस्पॉन्स शीट और स्कोरकार्ड भी जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर अपलोड किए गए हैं.
जो स्टूडेंट्स नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर की परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट अपने रोल नंबर , जन्म तिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि के माध्यम से चेक कर सकते हैं. काउंसिल ने कैंडिडेट्स के नाटा रिजल्ट के साथ ही रिस्पॉन्स शीट और स्कोरकार्डn भी जारी किये हैं इस लिए स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट के साथ ही रिस्पॉन्स शीट और स्कोरकार्ड भी चेक कर सकेंगें.
NATA रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक
- कैंडिडेट्स सबसे पहले नाटा की ऑफिशियल वेबसाइट in पर जाएं.
- होम पेज पर ‘NATA 2020 result’ लिंक पर क्लिक करें.
- एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट करें.
- सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- कैंडिडेटस रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल कर रखलें
गौरतलब है कि नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर {NATA} परीक्षा 29 अगस्त 2020 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड 24 अगस्त को जारी किये गए थे.
आपको बता दें कि नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. स्टूडेंट्स को दोनों परीक्षाओं में बैठने का ऑप्शन दिया जाता है. नाटा के दूसरे चरण की परीक्षा 12 सितंबर 2020 को आयोजित की जायेगी तथा इसका रिजल्ट 17 सितंबर 2020 को जारी किया जायेगा.
नाटा के दूसरे टेस्ट में आवेदन के लिए आखिरी तारीख को 6 सितंबर 2020 दोपहर 12 बजे तक बढ़ाया गया है. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट nata.in से कल यानी 6 सितंबर 2020 को 12. 00 AM तक अप्लाई कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI