NATA Result 2020: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) आज किसी भी समय NATA-2020 रिजल्ट घोषित कर सकता है. NATA रिजल्ट 2020 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) के पहले टेस्ट में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट (NATA Result 2020) घोषित होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगें. काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ NATA के दूसरे परीक्षा का रिजल्ट  (NATA second test result) 17 सितंबर, 2020 घोषित किया जाएगा.


नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर-NATA 2020 रिजल्ट


नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर-NATA 2020 की परीक्षा 29 अगस्त 2020 को आयजित की गई थी. इसका रिजल्ट 3 सितंबर को घोषित किया जाना था. परन्तु काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने एक नोटिस जारी कर NATA -2020 का रिजल्ट 3 सितंबर को न घोषित कर 4 सितम्बर को जारी किया जायेगा, लेकिन  4 सितंबर 2020 को भी नाटा का रिजल्ट जारी नहीं किया गया. इस लिए पूरी उम्मीद की जा सकती है कि यह रिजल्ट अब आज किसी भी समय घोषित कर दिया जाए.




काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा जारी नोटिस के मुताविक NATA के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 6 सितंबर कर दी गई है. अब स्टूडेंट्स दूसरे चरण की  परीक्षा के लिए अपने रजिस्ट्रेशन 6 सितंबर 2020 तक करवा सकते हैं.


आपको बता दें कि NATA- 2020 की परीक्षा 29 अगस्त 2020 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. हालाँकि यह परीक्षा इसके पहले 1 अगस्त 2020 को होनी थी. परन्तु कोविड-19 के चलते इस परीक्षा की तिथियों में बदलाव करना पड़ा था.


NATA- 2020 के दूसरे चरण की परीक्षा इस तारीख को होगी   


कैंडिडेट्स को ध्यान देना चाहिए कि काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोतिसके मुताविक नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर {NATA} के दूसरे चरण के  टेस्ट का आयोजन 12 सितंबर 2020 को किया जाएगा. साथ ही, दूसरे टेस्ट के रिजल्ट की घोषणा के लिए 17 सितंबर की तारीख तय की गयी है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI