NEET UG 2022: neet.nta.nic.in पर नीट आंसर की जल्द जारी, जानें कब जारी होंगे परिणाम
NEET UG 2022 Answer Key: नीट यूजी आंसर-की आपत्ति विंडो वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवार प्रति प्रश्न 1,000 रुपये का भुगतान करके आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 1 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022) आंसर-की को जारी कर सकता है. आंसर-की नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आंसर-की को जांच करने के साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. एनटीए नीट आंसर-की (NEET answer key) के साथ ओएमआर रेस्पांस शीट (OMR response sheet) भी जारी करेगा. उम्मीदवारों को आंसर-की के साथ ही ओएमआर रेस्पांस शीट भी प्राप्त होगा.
नीट यूजी आंसर-की डाउनलोड करें ऐसे
स्टेप 1. सबसे पहले उम्मीदवार नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2. इसके बाद आंसर-की डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
स्टेप 4.इसके बाद स्क्रीन पर NEET UG 2022 आंसर-की के साथ एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी.
स्टेप 5. अब NEET UG 2022 आंसर-की डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.
जानें कब आएगा परिणाम
बता दें कि नीट यूजी परिणाम (NEET UG Reesult 2022) अगस्त के दूसरे सप्ताह के अंत में जारी होने की उम्मीद है. इस साल नीट (NEET) परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे और परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया गया था. नीट परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सों में प्रवेश के लिए किया जाता है. नीट यूजी आंसर-की आपत्ति विंडो वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवार प्रति प्रश्न 1,000 रुपये का भुगतान करके आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI