CUET UG Results 2022: देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित की गई इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, (Common University Entrance TesCUET 2022) के रिजल्ट 7 सितंबर, 2022 तक जारी किया जा सकता है. इसके अनुसार, यह उम्मीद की जाती है कि CUET यूजी आंसर की जल्द ही जारी हो सकती है. हालांकि इस संबंध में कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है.  सीयूईटी यूजी रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 


इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा में लगभग 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी 2022 के परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. जिसके साथ ही यह नीट और जेईई मेन के बाद यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा एंट्रेस परीक्षा बन गया. देश विदेश के 510 शहरों में आज से संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया . इसके जरिए 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और 86 विश्वविद्यालयों में कैंडिडेट्स का चयन होगा. 


जानें परीक्षा डिटेल्स 
CUET को दो फेज में बांटा गया था. हालांकि, दूसरे फेज (04 अगस्त से 06 अगस्त) के दौरान बार-बार तकनीकी गड़बड़ियों के चलते पेपर स्थगित और रद्द कर दिया गया. यह परीक्षा अब छह फेज में आयोजित की गई है और 20 अगस्त के बजाय 30 अगस्त को परीक्षा खत्म हुई. फेज-6 में भी कुछ छात्रों का परीक्षा रद्द कर दी गई थी. 


ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड



  • ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर क्लिक करें.

  • होम पेज पर दिए गए CUET UG 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.

  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें:


PSSSB VDO Exam Date 2022: पंजाब विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर एग्जाम की तारीख घोषित, इस डेट पर होगा एग्जाम, देखें परीक्षा प्रारूप 


Delhi: अब JEE और NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी करें मुफ्त में, दिल्ली की वर्चुअल क्लास का उठाएं फायदा, जानें डिटेल्स